रांची : झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में 53 संगठनों को मिला कर झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन किया गया है. रविवार को पुराने विधानसभा परिसर में हुई राज्य के पांचों प्रमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड बचाओ मोर्चा एक गैर राजनीतिक संगठन है. इस बैनर के तले अब खतियान आधारित स्थानीय नीति की लड़ाई तेज की जायेगी.
झारखंडी अस्मिता से जुड़े मुद्दे जैसे स्थानीय नीति, नियोजन नीति, सीएनटी-एसपीटी एक्ट को कड़ाई से लागू करने और भाषा-संस्कृति की रक्षा आदि मुद्दे पर फोकस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को 53 संगठनों की बैठक हुई थी. इसमें एक मोर्चा गठित करने का प्रस्ताव आया था. इसके बाद पांचों प्रमंडल की बैठक बुला कर यह निर्णय लिया गया.
झारखंड बचाओ मोर्चा का मुख्य संयोजक विधायक लोबिन हेंब्रम को बनाया गया है. मोर्चा ने अजय टोप्पो और प्रेम शाही मुंडा को प्रवक्ता बनाया है. जल्द ही पांचों प्रमंडल में सम्मेलन आयोजित कर इसका विस्तार किया जायेगा. 21 अगस्त को चाईबासा और 11 सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर में सम्मेलन होगा. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, नरेश मुर्मू, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, दुर्गा प्रसाद जमुदा, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, राजू महती, निरंजना हेरेंज टोप्पो, सुशांतो मुखर्जी, विश्वजीत सहदेव, मार्शल बारा, प्रेमचंद मुर्मू, कुमकुम केरकेट्टा, लक्ष्मीनारायण मुंडा समेत कई नेता शामिल हुए.
Posted By: Sameer Oraon