Jharkhand News : झारखंड के देवघर स्थित बुद्धा पहाड़ की तस्वीर बदलेगी. पर्यटन विभाग द्वारा देवघर के नंदन पहाड़ के समीप स्थित बुद्धा पहाड़ का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. सौंदर्यीकरण के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है. नंदन पहाड़ की तर्ज पर बुद्धा पहाड़ पर भी पार्क, लाइट, कैफेटेरिया समेत बागवानी की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. बुद्धा पहाड़ को एक ध्यान केंद्र के रूप में भी विकसित किया जायेगा.
बुद्धा पहाड़ की बदलेगी तस्वीर
झारखंड के देवघर जिले के बुद्धा पहाड़ की तस्वीर जल्द बदलने वाली है. पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन के निर्देश के बाद जिला परिषद की अभियंताओं की टीम द्वारा बुद्धा पहाड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है. पार्क समेत कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसे ध्यान केंद्र के रूप में भी विकसित करने की योजना है. देवघर के नंदन पहाड़ की तर्ज पर बुद्धा पहाड़ पर पार्क में बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जायेंगी. इसके साथ ही जॉगिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. पर्यटन विभाग बुद्धा पहाड़ के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है. पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने बुद्धा पहाड़ के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए जिला परिषद को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया है. पर्यटन विभाग द्वारा जिला परिषद के माध्यम से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा.
Also Read: नीति आयोग की बैठक : CM हेमंत सोरेन ने सुखाड़ से निबटने को लेकर झारखंड के लिए मांगा Special Package
बुद्धा पहाड़ की डीपीआर हो रही तैयार
जिला परिषद की अभियंताओं की टीम द्वारा बुद्धा पहाड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है. इस पहाड़ तक जाने के लिए नया मार्ग बनाया जायेगा. इसके अलावा पर्यटन मंत्री की अनुशंसा पर पर्यटन विभाग की राशि देवीपुर प्रखंड के बारवां में नैयाडीह दार्शनिक स्थल व करौं प्रखंड के नायकधाम का पर्यटन विकास कार्य का टेंडर किया गया है. मधुपुर प्रखंड के बकुलिया वाटर फॉल में भी शेड, चापानल व शौचालय का निर्माण का टेंडर किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra