24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Hunter 350: क्या आपने देखी रॉयल एनफील्ड की हंटर 350? जानें कीमत और स्पेक्स से जुड़ी डीटेल्स

Royal Enfield ने अपनी नयी Hunter 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक रेट्रो डिजाइन और आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ आता है. इस बाइक की शुरूआती कीमत कंपनी ने 1.50 लाख रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक के Hunter Rebel सीरीज की बाइक लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1.69 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नयी Hunter 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक लॉन्च करने की बात पिछले कई महीनों से चल रही थी. बता दें Royal Enfield रेंज की यह बिलकुल ही नयी मॉडल है. इस बाइक में आपको रेट्रो डिजाइन के साथ फंकी कलर ऑप्शंस दिए गए हैं. Royal Enfield ने अपनी Hunter 350 को दो वैरिएंट्स में पेश किया है. इनमें ‘रेट्रो’ और ‘मेट्रो’ शामिल है. Retro को कंपनी ने factory Series में लॉन्च किया है और वहीं Metro को Dapper Series में. इस बाइक की शुरूआती कीमत कंपनी ने 1,49,900 रुपये रखी है और वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 1,68,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Royal Enfield Hunter 350 Engine

Royal Enfield ने अपनी Hunter 350 में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यही इंजन कंपनी ने Classic 350 और Meteor 350 में भी इस्तेमाल किया है. Hunter 350 के पावर आउटपुट पर नजर डालें तो यह बाइक 20.2bhp की पावर और 27nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इस बाइक को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और यह बाइक आसानी से 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. इस बाइक के क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो आपको आसानी से 36 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है. बता दें यह बाइक Classic 350 से 14 किलो हल्की है.

Royal Enfield Hunter 350 Features

Royal Enfield ने अपनी इस नयी बाइक को रेट्रो डिजाइन में पेश किया है. इस बाइक में आपको राउंड टेल लैंप और टर्न इंडीकेटर्स देखने को मिल जाते हैं. दोनों ही वैरिएंट्स में कंपनी ने हलोजन हेडलैंप का इस्तेमाल किया है. Hunter 350 में आपको सिंगल पीस सीट दिया गया है. इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड स्पीडोमीटर, ट्रिपर नेविगेशन पोड, Retro सीरीज में ड्रम और Metro सीरीज में डिस्क ब्रेक दिया गया है. Hunter 350 के रेट्रो सीरीज में स्पोक व्हील्स और मेट्रो सीरीज में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

Royal Enfield Hunter 350 Price

Royal Enfield ने अपने इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच रखी है. भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS Ronin, Java 42 और Honda CB 350 से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें