15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: पदक विजेता नवनीत सिंह के लिए एयर इंडिया ने पायलट प्रवेश परीक्षा अगले महीने तक टाल दी

भारतीय लॉन बॉल खिलाड़ी नवनीत सिंह के लिए एयर इंडिया ने पायलट प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है. नवनीत कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाले चार सदस्यीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने जीत के बाद कहा था कि कॉमनवेल्थ की वजह से वह पायलट प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ पाए. इसके बाद एयर इंडिया ने यह फैसला किया.

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल्स पदक जीतने वाली टीम के चार में से एक सदस्य नवनीत सिंह अगले महीने पायलट प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं जो रविवार को होनी थी. पीटीआई ने शनिवार को खबर दी थी कि दिल्ली के नवनीत ‘कमर्शियल’ पायलट बनना चाहते हैं लेकिन वह रविवार को एयर इंडिया की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे क्योंकि वह इस समय बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने गये हुए हैं.

नवनीत को हाल ही में मिला है लाइसेंस

नवनीत लॉन बॉल्स चौकड़ी टीम के सबसे युवा सदस्य हैं. भारतीय लॉन बॉल्स फोर टीम ने शनिवार को रजत पदक जीता था. 27 साल के नवनीत ने पुरुषों की फोर फाइनल्स स्पर्धा में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक जीतने के बाद कहा था, मुझे हाल में अपना कमर्शियल पायलट का लाइसेंस मिला और मुझे कल (रविवार) एयर इंडिया की प्रवेश परीक्षा में बैठना था लेकिन मैं कल तक नहीं पहुंच सकूंगा. लेकिन अंत में मेरे पास एक पदक है तो ठीक है.

Also Read: CWG 2022: जानें कौन हैं भाविना पटेल जिसने पैरा टेबल टेनिस में भारत को दिलाया गोल्ड
एयर इंडिया ने नवनीत को दिया मौका

रविवार को एयर इंडिया ने उन्हें राहत देते हुए घोषणा की कि वह अगले महीने अपनी परीक्षा दे सकते हैं. एयरलाइन ने ट्वीट किया, नवनीत राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने के लिए बधाई. हमें आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आप परीक्षा के लिए अगले महीने बैठ सकते हो और इस संदर्भ में आपको सूचना भेज दी गयी है. शुभकामनाएं और हमारा तिरंगा ऊंचा रखिए.

लॉन बॉल्स में महिला टीम ने जीता गोल्ड

बता दें कि लॉन बॉल्स जैसे अनजान खेल में भारत ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. वहीं, बाद में पुरुष टीम ने भी रजत पदक अपने नाम किया. भारत ने रविवार दोपहर तक कुल 47 पदक जीत लिये हैं. टीम इंडिया ने करीब 15 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भारत के लिए पहलवानी में आये हैं.

Also Read: CWG 2022: 9वें दिन भारतीय एथलेटिक्स ने रचा इतिहास, भारत के खाते में आये 4 गोल्ड सहित कुल 14 मेडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें