पटना. मुहर्रम का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जायेगा. इस अवसर पर अफवाह फैलाने वालों या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा. इसके लिए 335 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को एक्टिव रखा जायेगा और अफवाहों का तुरंत खंडन करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम व एसपी ने कहा कि मजिस्ट्रेट और पुलिस पदधिकारियों के साथ सशस्त्र बल व लाठी बल को भी लगाया गया है. संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पटना सदर अनुमंडल में 55, पटना सिटी अनुमंडल में 85, दानापुर में 51, बाढ़ में 53, मसौढ़ी में 46 और पालीगंज में 45 स्थानों पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मुहर्रम को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 26 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 15, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 10 और मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रहेगी. यह फोर्स सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई करेगी. चार क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है.
Also Read: नक्सली मनश्याम की गिरफ्तारी के बाद लखीसराय में अर्बन नक्सल की पैठ का खुलासा, अब पुलिस तलाश रही नेटवर्क
डीएम और एसएसपी ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरुद्ध त्वरित व कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया और वाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत केस दर्ज किया जायेगा.
डीएम ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. पेसू के महाप्रबंधक शहरी क्षेत्रों में और अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस की तैनाती भी होगी.
जिला प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, जो 24 घंटे काम करेगा. इसका टेलीफोन नंबर 0612-2219810/2219234 है. आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी टेलीफोन नंबर डायल-100/9470001389 पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.