20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा ने भारत के खिलाफ खेला फाइनल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेल रही है. यह कॉनलवेल्थ गेम्स का फाइनल है. इस बार से ही महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ में शामिल किया गया है. पहले ही सीजन में भारत फाइनल में पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी मैच खेल रही हैं. ं

राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैच के फाइनल में एक नाटकीय घटनाक्रम में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी भारत के खिलाफ खेल रही थीं. मैकग्रा की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पता चलने के बाद टॉस में विलंब हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस बात की पुष्टि कर सकता है कि तहलिया मैकग्रा को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

आईसीसी ने दी मंजूरी

बयान आगे कहा गया कि इन खेलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की आरएसीईजी (परिणाम विश्लेषण चिकित्सा विशेषज्ञ समूह) टीम और मैच अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद मैकग्रा भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भाग ले रही हैं. उन्होंने कहा, मैकग्रा में रविवार को इसके हलके लक्षण दिखे. जांच में पॉजिटिव आने के बाद भी उसे एकादश में रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उसकी भागीदारी को मंजूरी दी है.

Also Read: CWG 2022: झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने किया गोल, पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता पदक
घबरा गयीं भारतीय खिलाड़ी

बीसीसीआई के साथ-साथ टीम के सूत्रों ने पीटीआई से पुष्टि की कि कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारत के अन्य खिलाड़ी मैकग्रा के बारे में पता चलने पर थोड़ा परेशान हो गये. एक सूत्र ने कहा, टीम के पास प्रतिक्रिया देने का समय नहीं था क्योंकि इसके बारे में टॉस के समय ही पता चला. जाहिर तौर पर भारतीय टीम में चिंता है, लेकिन यह अधिकारियों का फैसला है.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 162 रनों का लक्ष्य

खेल के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बाद में थोड़ा दबाव बनाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 200 के पार का स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन बेथ मूनी ने बनाये. उन्होंने 41 गेंद पर इतने रनों का योगदान दिया.

Also Read: CWG 2022: पदक विजेता नवनीत सिंह के लिए एयर इंडिया ने पायलट प्रवेश परीक्षा अगले महीने तक टाल दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें