बिहार में आरसीपी सिंह के जदयू के जदयू से इस्तीफा देने और राजद के प्रतिरोध मार्च से एक तरफ जहां राजनीति गर्म है. वहीं खबर आ रही है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से लोगों को दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आइसोलेशन में चले गए हैं. इसके साथ उन्होंने उन लोगों से जो उनके संपर्क में आए हैं, उनसे भी कोविड टेस्ट कराने का आग्रह किया है. हालांकि उन्होंने अपनी स्थिति के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी.
विजय कुमार सिन्हा के कोरोना संक्रमित होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने उनके ट्वीट पर लिखते हुए कहा कि वो उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. बिहार की गरम राजनीति में विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना संक्रमित हो जाना भी गंभीर विषय है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत अभी ठीक है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पिछले महीने 26 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनको दो दिनों से बुखार था. इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करायी. इस जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हालांकि वो तीन अगस्त को पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए थे. स्वस्थ्य होने के बाद वो सबसे पहले गंगा के जलस्तर का निरिक्षण करने पहुंचे थे.