14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बाइपास जाम

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के मकुना गांव बाइपास सड़क पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने 11 वर्ष के बच्चे को रौंद दिया. घटना में बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक बाइपास को जाम कर दिया.

शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 मकुना गांव स्थित अंतर्गत बाइपास सड़क पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक बीआर 25 जी 7671 के द्वारा एक 11 वर्षीय बालक को रौंद डाला गया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक पोल में जा टकरायी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर व खलासी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कवैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों के चंगुल से ट्रक ड्राइवर व खलासी को बचाते हुए अपने हिरासत में ले लिया. जबकि दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन उसके गांव रजौना से घटना स्थल पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे की परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बाइपास सड़क को जाम कर दिया.

Undefined
लखीसराय में अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बाइपास जाम 2
मुआवजा मिलने के बाद हटा जाम

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित भी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का काम किया. वहीं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया के द्वारा मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. वार्ड पार्षद के द्वारा तीन हजार रुपये नगद परिजनों को दिया गया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम को हटाने का काम किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक बाइपास मार्ग जाम रहा तथा लोगों को शहर के बीच बने मुख्य सड़क से आवागमन करना पड़ा.

साइकिल से फूल बेचने जा रहा था मृतक

मृत बालक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के रजौना चौकी गांव निवासी संजीत मंडल का बेटा रजनीश कुमार के रुप में हुई है. वो अशोक धाम में सोमवार को फूल बेचने के लिए रविवार को फूल लेकर अशोक धाम की ओर साइकिल से जा रहा था. जिस दौरान मकुना गांव के समीप ट्रक ने उसे रौंद डाला. हालांकि उसके फूल कारोबार से जुड़े होने की बात से लोग इंकार कर रहे हैं. उसके गांव के लोगों का कहना था कि वह पढ़ाई करता था. घटना के दौरान वह सड़क के बायीं ओर से ही चल रहा था. जिस दौरान मंडल कारा की ओर से एनएच 80 की ओर जा रही गिट्टी लदी ट्रक ने उसे रौंद डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा उसके ड्राइवर नालंदा जिला के एकंगरसराय निवासी गोलू कुमार व खलासी लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

जाम की वजह से बाइपास में तीन घंटे तक लगी रही ट्रकों की कतारें

एक ट्रक के द्वारा अनियंत्रित होकर एक 11 वर्षीय बालक को रौंद डालने से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा बाइपास मार्ग को जाम कर बच्चे के परिजनों को मुआवजे की मांग की जाने लगी. जिस वजह से बाइपास लगभग तीन घंटे तक जाम रहा. इस दौरान बाइपास में विशेषकर भारी वाहनों की कतारें लग गयी. जिसमें अधिकांश ट्रक ही शामिल थे. वहीं छोटे छोटे वाहन शहर के मुख्य सड़क होकर निकल रही थी. लगभग तीन घंटे तक जाम रहने के बाद परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत राशि मिलने के बाद जाम हटा और भारी वाहनों को राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें