18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2022 Wishes: दोस्तों की दोस्ती में … फ्रेंडशिप डे पर यहां से भेजें शुभकामनाएं

Happy Friendship Day 2022 Wishes: इस बार फ्रेंडशिप डे आज यानी 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दूसरे देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनायी जाती है. इस खास मौके पर आप अपने साथियों से मैसेज, तस्वीरें और शायरियां भी शेयर कर सकते हैं

Happy Friendship Day 2022 Wishes: हर साल अगस्त के पहले रविवार को भारत समेत दुनिया के कई देशों में मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस बार ये दिवस 7 अगस्त को मनाया जा रहा है. दूसरे देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनायी जाती है. लेकिन, भारत में इसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को उनके जीवन में आने के लिए विश करते हैं. आज के व्यस्त जिंदगी में फ्रेंडशिप डे एक खास मौका है जब लोग अपने मित्रों को अपनी जिंदगी में उनके मायने बताते हैं. इस खास मौके पर आप अपने साथियों से मैसेज, तस्वीरें और शायरियां भी शेयर कर सकते हैं

Happy Friendship Day 2022: क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना ये रिश्ता खून के रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी

हर कदम पर इम्तहान लेती है

जिंदगी हर वक्‍त नए ग़म देती है

जिंदगी हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें,

आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी

Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चांदनी के बिना चांद कब पूरा होता है,
दोस्तों को भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्योंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: जो अपना गुप्त भेद मित्र को बता देता है

जो अपना गुप्त भेद मित्र को बता देता है,
मित्र की गुप्त बात को गुप्त रखता है,
विपत्ति में मित्र का साथ देता है और
उसके लिए अपने प्राण भी
होम करने को तैयार रहता है,
उसे ही सच्चा सुहृदय समझना चाहिए
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2022: कोई इतना चाहे तो बताना

कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना।
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
Happy Friendship Day 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें