लखीसराय: स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो तेलांगना की गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान मोतीलाल, एसएसबी बन्नूबगीचा व एसटीएफ चीता 20 कजरा की टीम ने कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार गोसाई टोला से किराये के मकान में रह रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि नया बाजार गोसाई टोला निवासी विकास मोदी के मकान में एक नक्सली सदस्य के किराये पर रहने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने सूचना के आधार पर विकास मोदी के घर पर छापेमारी की.
एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने खुद को बांका जिला के अमरपुर चिरैया निवासी स्व मिश्र दास के पुत्र मनश्याम दास उर्फ राहुल उर्फ सुदामा उर्फ सुरेश बताया. मकान की तलाशी के दौरान पांच पीस मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक माउस, एक चार्जर, लेटर चार पीस बरामद किया गया. बरामद पत्र प्रमोद मिश्रा, विलक्षण रविदास तथा नक्सली प्रवेश दा के नाम से लिखा था.
गिरफ्तार नक्सली पर पूर्व से ही भागलपुर के तातारपुर थाना में कांड संख्या 19/16 दिनांक 07 फरवरी 2016, 16/18 एवं 19/20 के तहत यूपीए एक्ट दर्ज है. गिरफ्तार व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने आप को छात्र अधिकार समिति, भागलपुर, नवजन उत्थान कमेटी का सदस्य तथा मुख्य रूप से सदस्य बताया जो पूर्वी बिहार एरिया कमेटी का हेड प्रवेश दास, बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी का सचिव अरविंद यादव, करम दा उर्फ विवेक जया दी आदि नक्सलियों के लिये कुरियर का काम करता है. साथ ही भाकपा माओवादी बलवीर महतो उर्फ विपद उर्फ बराती उर्फ प्रेमचंद्र पिता खेललाल महतो नावाडीह पीरटांड़ गिरीडीह में जब आत्मसमर्पण किया तो उसने अपने-अपने स्वीकृति बयान में गिरफ्तार मनश्याम दास को स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य बताया.
गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर एसएसबी, एसटीएफ चीता एवं जिला पुलिस का एक टीम गठन कर चार अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के राजघाट कोल, कानीमोह, घोघरघाटी में एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान घोघरघाटी के जंगली पहाड़ी क्षेत्र कबूतरकोल इलाके में पहुंची तो वहां पर 7.62 एमएल का जिंदा पांच कारतूस, डेटोनेटर पांच पीस, नक्सली साहित्य, लाल रंग का नक्सली 30 पीस झंडा, एक रसीद, जिस पर महान भारतीय क्रांतिकारी को सफल बनाने के लिए बिहार-झारखंड जोनल कमेटी माओवादी को सहायता कोष को मजबूत बनावें, अंकित है. प्रेसवार्ता के दौरान एसटीएफ, एसएसबी अधिकारी के अलावा एएसपी सैयद इमरान मसूद, कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.