पटना से सटे बिहटा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुले आम चुनौती दी है. यहां दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आठ लाख रुपए लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहुत ही आराम से मौके से फरार भी हो गए.
यह पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव सह एयरफोर्स की चार दीवारी के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारत फाइनेंस के दो कर्मी मोटर साइकिल पर सवार होकर बिहटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. इन दोनों कर्मियों के पास लगभग आठ लाख रुपये कैश था. बैंक जाने के दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से रुपये से भरा बैग छिन लिया और मौके से भाग खड़े हुए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है. इसके साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है.
Also Read: मधुबनी में एनएच पर पुलिस व डकैत में होती रही मुठभेड़, अंदर लाखों की लूटपाट कर भागे अपराधी
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक फाइनेंस कर्मी के साथ लाखों रुपए छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. और साथ ही पीड़ित की ओर से आवेदन आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.