Bihar Train News: रेल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता से अगरतला के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन जमालपुर स्टेशन नहीं आयेगी. लेकिन ट्रेन देवघर और मुंगेर के रास्ते चलेगी. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी.
सीपीआरओ ने बताया कि 05628 नंबर वाली ट्रेन अगरतला से कोलकाता के लिए देवघर और मुंगेर होते हुए 6 अगस्त 2022 शनिवार को रवाना होगी. ट्रेन अगरतला से अपराह्न 15:00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः 8:50 बजे कोलकाता पहुंच जायेगी. इसी प्रकार 05627 संख्या वाली स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 9 अगस्त 2022 मंगलवार को प्रातः 6:00 अगरतला के लिए प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन प्रातः 3:00 अगरतला पहुंच जायेगी.
सीपीआरओ ने बताया कि पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले नैहाटी, बंडल, वर्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, सैंथिया, रामपुरहाट, दुमका, देवघर, बांका, भागलपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशन पर अप एवं डाउन, दोनों रूट में ट्रेन का ठहराव होगा.
Also Read: Bihar: ‘BJP की औकात नहीं कि अकेले चुनाव लड़े…’ तेजस्वी यादव विपक्ष को खत्म करने के बयान पर गरमाये
05627 नंबर वाली ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग 4 अगस्त 2022 से पीआरएस और इंटरनेट पर उपलब्ध हो जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मेल एक्सप्रेस भाड़ा से अधिक स्पेशल चार्ज देना होगा.
इस ट्रेन में यात्रा करने वालों को किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. इतना ही नहीं किस ट्रेन से यात्रा करने में तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा. इस ट्रेन में अनारक्षित कोच के अलावा एसी और स्लीपर क्लास की सुविधा रहेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan