18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : बिहार में 86,951 बच्चे इस साल हुए आउट ऑफ स्कूल, कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वे में हुआ खुलासा

बिहार में कक्षा एक से आठ में जून से 15 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुए एक विशेष सर्वेक्षण में 86,951 बच्चे ‘आउट ऑफ स्कूल’ मिले हैं. यह आंकड़ा हैरत में डालना वाला है. इसी साल अप्रैल और मई के महीने में जिलों ने रिपोर्ट दी थी कि उनके पोषण क्षेत्र में अब कोई ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चा नहीं है.

पटना. बिहार में कक्षा एक से आठ में जून से 15 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुए एक विशेष सर्वेक्षण में 86,951 बच्चे ‘आउट ऑफ स्कूल’ मिले हैं. यह आंकड़ा हैरत में डालना वाला है. इसी साल अप्रैल और मई के महीने में जिलों ने रिपोर्ट दी थी कि उनके पोषण क्षेत्र में अब कोई ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चा नहीं है. हालांकि , अब इन बच्चों को संबंधित प्राथमिक और मध्य स्कूलों में नामांकित करा दिया गया है.

बच्चों के पंजीयन स्कूलों में नहीं हो सके थे

शिक्षा विभाग ने इस तरह के आंकड़े हाल ही में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के जरिये सुप्रीम कोर्ट को भेजे हैं. कक्षा एक में 39,229 ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों की पहचान की गयी. आंकड़े इस बात का गवाह हैं कि अप्रैल-मई में हुए नामांकन सेशन के दौरान इतने सारे बच्चों के पंजीयन स्कूलों में नहीं हो सके थे.

कक्षा आठ में ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों की संख्या 2692

अचरज भरी बात ये है कि जिन बच्चों को सरकारी स्कूलों ने इसी साल पास किया है, उनके भी कई बच्चे नाामंकन से छूट गये थे. दरअसल ‘आउट ऑफ स्कूल’ पाये गये अधिकतर बच्चे संबंधित पोषण क्षेत्रों के टोले के ही बताये जा रहे हैं. कक्षा दो में 12029, कक्षा तीन में 7100, कक्षा चार में 5144, कक्षा पांच में 4760, कक्षा छह में 12360, कक्षा सात में 3637 और कक्षा आठ में ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों की संख्या 2692 पायी गयी है.

कक्षा एक से आठ तक का हुआ सर्वे

विभाग ने सितंबर से दिसंबर 2021 तक पूरे प्रदेश में सामान्य तौर पर कराये सर्वेक्षण में 1.34 लाख बच्चे अाउट ऑफ स्कूल थे. तब जानकारों ने माना था कि कोविड की वजह से बच्चों की आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्याबढ़ी होगी. कोविड से पहले ऐसे बच्चों की संख्या एक लाख से भी कम थी.

वे जिले जहां सर्वाधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे पहचाने गये

जिला आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या

  • सीतामढ़ी 8542

  • गोपालगंज 8452

  • सीवान 8317

  • मुजफ्फरपुर 5815

  • गया 4638

  • सारण 4502

  • अररिया 3765

  • मुंगेर 3481

  • मधेपुरा 3466

  • नालंदा 3218

विशेष तथ्य

सबसे कम बांका में 28, सहरसा में 119, सुपौल में 150, कटिहार में 275, अरवल में 319 और पटना में केवल 344 आउट ऑफ स्कूल बच्चे पहचाने गये हैं.

क्या कहते हैं मंत्री

शिक्षा विभाग ने ‘आउट ऑफ स्कूल’ बच्चों की संख्या को शून्य पर लाने के लिए रणनीति बनायी है. हम अपने शत-प्रतिशत बच्चों को हर हाल में नामांकित कर बढ़ायी का बेहतर अवसर देंगे. सप्ताह में तीन दिन से अधिक समय तक स्कूल न आने वाले बच्चों को घर से बुलवाने के निर्देश दिये हैं. स्कूलों से कहा गया है कि कक्षा आठ के बाद बच्चे ने कहां एडमिशन लिया, ट्रेस करें.

– विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री

बिहार शिक्षा विभाग से आउट ऑफ स्कूल बच्चों की रिपोर्ट आ गयी है. हमने संबंधित मामले में शपथ पत्र सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. यह रिपोर्ट कोविड के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में मांगी गयी थी.

-प्रियंक कानूनगो, अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें