9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सुखाड़ के हालात, 2 महीने से Ration नहीं मिलने से लाभुकों में आक्रोश, ‍Block का करेंगे घेराव

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत स्थित चांदुआ, कुलडीहा, फालदोहा, कदमडीहा, ढेंगाम रघुनाथपुर तथा श्यामसुंदरपुर गांव के लाभुकों को 2 महीने से राशन नहीं मिला है. इससे वे काफी आक्रोशित हैं. इसकी शिकायत उन्होंने मुखिया सरस्वती हांसदा से की है.

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत स्थित चांदुआ, कुलडीहा, फालदोहा, कदमडीहा, ढेंगाम रघुनाथपुर तथा श्यामसुंदरपुर गांव के लाभुकों को 2 महीने से राशन नहीं मिला है. इससे वे काफी आक्रोशित हैं. इसकी शिकायत उन्होंने मुखिया सरस्वती हांसदा से की है. मुखिया सरस्वती हांसदा से इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द उन्हें राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. राशन नहीं मिलने पर ये ब्लॉक का घेराव करेंगे.

सुखाड़ की स्थिति में राशन भी नहीं

राशन लाभुकों ने बताया कि उन्हें जून एवं जुलाई का अनाज राशन डीलर द्वारा नहीं दिया गया है. राशन डीलर कालीपद महतो के पास राशन लेने जाने पर उनके द्वारा अनाज नहीं मिलने की बात बताई जा रही है. इस स्थिति में उनके पास भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लाभुकों ने बताया कि इस वर्ष कृषि कार्य भी नहीं हो सका है. ग्रामीण अल्पवृष्टि का शिकार हो चुके हैं. सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दूसरी ओर उन्हें राशन भी नहीं मिल रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: ईडी ऑफिस पहुंचा JMM नेता पंकज मिश्रा का सहयोगी बच्चू यादव

मुखिया से की शिकायत

राशन नहीं मिलने की शिकायत करने वालों में जितेन महतो, गदाधर महतो, चुनाराम महतो, सनातन मुर्मू, महेश्वर बास्के, बाबू राम मांंडी, माणिक मांडी, माणिक बास्के, सुन्दरी हांसदा, बेलमनी हांसदा, आरती महतो, नायक, नीलीमा नायक, जमुना महतो, लक्ष्मी महतो, सपन महतो, हिमांशु महतो, सरस्वती कर्मकार, रुम्पा ग्वाला, शांतबाला सीट, जोबा महतो, सुलेखा महतो, कोकिला महतो, माही किस्कु, संगीता हांसदा, शिबु महतो, सुकलाल किस्कु, मिंटु महतो आदि शामिल थे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, मुखिया सरस्वती हांसदा, पूर्व मुखिया विश्वनाथ हांसदा तारक महतो, अरुण महतो, तपन महतो, निर्मल महतो, चित्त महतो, विमान महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, एस्कॉर्ट वाहन ट्रक से टकराया, 4 घायल

जल्द होगा अनाज का आवंटन

एजीएम देव कुमार ने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में लगभग 105 राशन डीलर हैं. इनमें से 40 राशन डीलरों को अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. शेष को आवंटन नहीं मिलने के कारण अनाज नहीं दिया जा सका है. जल्द ही सभी राशन डीलरों को अनाज उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि लाभुकों के बीच समय पर वितरण किया जा सके.

शनिवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी

सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो ने बताया कि राशन लाभुकों को समय पर अनाज नहीं दिया जाना निंदनीय है. अनाज नहीं मिलने के कारण गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार तक यदि क्षेत्र के लाभुकों को राशन नहीं दिया गया तो शनिवार को चाकुलिया प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे.

रिपोर्ट : राकेश सिंह, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें