कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022 full schedule) ने अबतक 7 दिनों का सफर पूरा कर लिया है. जिसमें भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक 20 पदक अपने नाम कर लिये हैं. जिसमें भारत ने 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 कांस्य पदक जीते हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन भी भारत को कई खेलों में पदक की उम्मीद है, आइये पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालें.
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स: महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़: पहला दौर – हीट दो: ज्योति याराजी – दोपहर 3.06 बजे महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली – 4.10 बजे महिला 200 मीटर सेमीफाइनल दो: हिमा दास – रात 12.53 बजे (शनिवार) पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे
Also Read: Commonwealth Games: हरजिंदर कौर पर पैसों की बरसात, कांस्य पदक जीतने पर 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार
बैडमिंटन (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू): महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत
लॉन बॉल्स: महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड – दोपहर 1 बजे.
स्क्वाश: पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- 12 बजे (शनिवार).
टेबल टेनिस: मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा – दोपहर दो बजे मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर दो बजे महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला – दोपहर 3.15 बजे महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन – दोपहर 3.15 बजे
हॉकी: महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – रात 10.30 बजे.
कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे शुरू): पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पूनिया महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक.