9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 12,771 पदों पर होगी बहाली, एक सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

अभ्यर्थियों से एक सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग में जिन पदों पर स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 10709 नियमित एएनएम का पद, नियमित 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन का पद, नियमित 1096 ओटी असिस्टेंट का पद और नियमित 163 इसीजी टेक्नीशियन का पद शामिल हैं.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग में स्थायी पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विभिन्न कोटि के 12771 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थियों से एक सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग में जिन पदों पर स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 10709 नियमित एएनएम का पद, नियमित 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन का पद, नियमित 1096 ओटी असिस्टेंट का पद और नियमित 163 इसीजी टेक्नीशियन का पद शामिल हैं.

एएनएम के 10709 पद

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में स्थायी रूप से नियुक्त होने वाली एएनएम के 10709 पदों में अनारक्षित कोटि की 3539 पद हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 868 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2188 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 82 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 2403 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 1191 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 438 पद, स्वतंत्रता सेनानी नाती पोता के लिए 180 पद और दिव्यांग जनों के लिए 346 पद शामिल हैं.

ओटी असिस्टेंट के 1096 पद

इसी प्रकार से ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 426 पद, महिलाओं को 35 प्रतिशत सीधी भर्ती के लिए 148 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 106 पद, उस वर्ग की महिला के लिए 32 पद, एससी वर्ग के लिए 175 पद, एससी वर्ग की महिला के लिए 64 पद, एसटी वर्ग के लिए 12 पद, एसटी वर्ग की महिला के लिए तीन पद, इबीसी का 198 पद, इबीसी महिला का 72 पद, पिछड़ा वर्ग का 141 पद व पिछड़ा वर्ग की महिला का 42 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं का 38 पद, स्वतंत्रता सेनानी कोटि के लोगों का 21 पद और दिव्यांग कोटि के लिए 42 पद शामिल है.

एक्स-रे तकनीशियन के कुल 803 पद

एक्स-रे तकनीशियन के कुल 803 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसमें अनारक्षित कोटि का 310 पद में महिलाओं का 108 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 78 पदों में से महिलाओं का 23 पद, एससी वर्ग का 134 पदों में महिलाओं का 46 पद, एसटी वर्ग का आठ पदों में से महिलाओं का दो पद, इबीसी के 153 पदों में महिलाओं का 52 पद, पिछड़ा वर्ग के 97 पदों में से महिलाओं का 31 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 23 पद, स्वतंत्रता सेनानी कोटि का 16 पद और दिव्यांग जनों का 31 पद शामिल हैं.

Also Read: हाल ए सदर अस्पताल: शौचालय में हुआ महिला का प्रसव, नवजात ने मौके पर तोड़ा दम
इसीजी तकनीशियन के 163 पद

इसी प्रकार से इसीजी तकनीशियन के 163 पदों में अनारिक्षित कोटि के 63 पद जिसमें महिलाओं का 21 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 16 पद जिसमें महिलाओं का पांच पद, एससी वर्ग के 26 पदों में से महिलाओं का 10 पद, एसी वर्ग के दो पदों में से महिलाओं का एक पद, इबीसी के 31 पदों में से महिलाओं का 11 पद, पिछड़ा वर्ग के 20 पदों में से महिलाओं का छह पद, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं का पांच पद, स्वतंत्रता सेनानी का तीन पद और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए छह पद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें