IndiGo देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों को उतारने के लिए तीन दरवाजे वाली सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अपने विमानों में तीन द्वारों से निकासी की व्यवस्था करेगी. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा और वे जल्द ही विमान से बाहर निकल सकेंगे. बता दें कि इंडिगो आज अपना 16वां स्थापना दिवस मना रही है.
विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि नयी प्रक्रिया के तहत यात्रियों की निकासी के लिए आगे दो और पीछे एक द्वार होगा. इसके साथ ही इंडिगो इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बन जाएगी. इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रोनोजॉय दत्ता ने दिल्ली एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तीन निकास द्वार वाली व्यवस्था के जरिए विमान से यात्रियों को उतारने में विमानन कंपनी के 5 से 6 मिनट बचेंगे. उन्होंने कहा कि दो द्वार से निकासी की व्यवस्था के तहत एक ए321 विमान को खाली कराने में आमतौर पर 13-14 मिनट लगते हैं.
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्तातीन ने कहा कि निकास द्वार की व्यवस्था के तहत यात्रियों के विमान से निकलने में केवल 7-8 मिनट लगेंगे. सीईओ ने कहा कि शुरुआत में इंडिगो बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में इस व्यवस्था को लागू करेगी. धीरे-धीरे सभी हवाई अड्डों पर इसे लागू किया जाएगा.
वहीं, अपनी उड़ान के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए इंडिगो एयरलाइन ने अपने डोमेस्टिक रूट पर sweet 16 सालगिरह सेल का ऐलान किया है. इसमें पैसेंजर्स को अगले तीन दिनों तक 1616 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही पैसेंजर्स के लिए 25 फीसदी तक कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी उपलब्ध है. इंडिगो ने बताया कि कस्टमर्स को 3 अगस्त, 2022 से लेकर 5 अगस्त, 2022 तक इस ऑफर का फायदा मिलेगा. इसके जरिए आप 18 अगस्त, 2022 से लेकर 16 जुलाई, 2023 तक के ट्रैवल के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
Also Read: 5G In India: इसी महीने 5जी सेवाएं शुरू करेगी Airtel; Nokia, Samsung, Ericsson से की डील
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.