21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: हिमा दास सेमीफाइनल में, 200 मीटर इवेंट में 23.42 सेकेंड के साथ टॉप पर

हिमा दास (22 वर्ष) पांच महिला धाविकाओं की हीट में शुरू से ही सबसे आगे रहीं जिसमें जाम्बिया की रोडा नजोबवु 23.85 सेकेंड से दूसरे स्थान पर जबकि युगांडा की जासेंट नयामहुंगे 24.07 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं.

भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास (Hima Das) शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों की 200 मीटर स्पर्धा में अपनी हीट में 23.42 सेकेंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं. जिससे उन्होंने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया.

हिमा दास शुरुआत से ही आगे रहीं

हिमा दास (22 वर्ष) पांच महिला धाविकाओं की हीट में शुरू से ही सबसे आगे रहीं जिसमें जाम्बिया की रोडा नजोबवु 23.85 सेकेंड से दूसरे स्थान पर जबकि युगांडा की जासेंट नयामहुंगे 24.07 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं.

Also Read: Hima Das Gold Fact Check: हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल ? सहवाग ने दे दी बधाई

200 मीटर रेस में छह हीट से टॉप 16 सेमीफाइनल के लिए करेंगी क्वालीफाई

महिलाओं की 200 मीटर रेस में छह हीट से शीर्ष 16 सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी. हिमा ने हीट 2 जीती लेकिन हीट 1 में नाईजीरिया की फेवर ओफिली (22.71 सेकेंड) और हीट 5 में इलेन थॉम्पसन हेरा (22.80 सेकेंड) ने उनसे काफी बेहतर समय निकाला. हिमा की तुलना में कम से कम छह खिलाड़ियों ने बेहतर समय निकाला जो सेमीफाइनल में पहुंची.

Also Read: एथलीट हिमा दास बनी डीएसपी, कहा- जैसे सपना पूरा हुआ, जारी रहेगा एथलेटिक्स करियर

इन हीट में इन खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

हीट 3 में नतालिया व्हाईटे, हन्ना ब्रियर और अबी गैलपिन ने क्वालीफाई किया. जबकि हीट 4 में Favour OFILI, Gina BASS और Asimenye SIMWAKA ने क्वालीफाई किया. जबकि हीट 5 में Elaine THOMPSON-HERAH, Beth DOBBIN और Jacinta BEECHER ने क्वालीफाई किया.

मंजू बाला महिलाओं की हैमर थ्रो के फाइनल में, सरिता सिंह असफल

महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में भारत की मंजू बाला ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन सरिता सिंह ऐसा करने में विफल रहीं. मंजू बाला क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 59.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 11वें स्थान पर रहीं. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सरिता 57.48 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 13वें स्थान पर रहीं जिससे वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं. नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंचते हैं. फाइनल शनिवार को छह अगस्त को होगा. कनाडा की कैमरिन रोजर्स क्वालीफिकेशन में 74.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से शीर्ष पर रहीं जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें