14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patra chawl case क्या है? जानिए पूरा मामला, क्यों बढ़ गई है संजय राउत की मुसीबत

Explainer Patra chawl case: ईडी संजय राउत से महाराष्ट्र में पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है. इधर, ED ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी तलब किया है. वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद ईडी ने समन जारी किया है.

Explainer Patra chawl case: पात्रा चॉल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें कहीं से भी कम होती नजर नहीं आ रही है. इस केस में पहले संजय राउत को ईडी ने हिरासत में लिया, और अब अदालत की तरफ से राउत को 8 अगस्त तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है. दरअसल, आज ईडी की कस्टडी खत्म हो रही थी, जिसके बाद राउत को ईडी की स्पेशल कोर्ट में भेजा गया. जहां से उनकी कस्टडी 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई. गौरतलब है कि ईडी संजय राउत से महाराष्ट्र में पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है. इधर, ED ने पात्रा चॉल जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी तलब किया है. वर्षा राउत के खाते में लेन-देन के बाद ईडी ने समन जारी किया है.

हिरासत में संजय राउत

गौरतलब है कि ईडी ने संजय राउत को पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बीते महीने 1 जुलाई को तलब किया था. पूछताछ के लिए संजय राउत हाजिर भी हुए. इसके बाद राउत को और दो बार 20 और 27 जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था लेकिन इन दोनों बार राउत हाजिर नहीं हुए. हालांकि, बाद में संजय राउत से पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं संजय राउत के घर से ईडी को साढ़े 11 लाख रुपये भी मिले जिसे ऐजेंसी ने जब्त कर लिया. इसके अलावा कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं जिसका ताल्लुक पात्रा चॉल मामले से जुड़ा हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामला क्या है.

पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामला

जिस पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत से पूछताछ हो रही है उसकी शुरूआत साल 2007 से होती है. आरोप है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी MHADA की पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. इसमें संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया. दरअसल पुनर्वास योजना का जिम्मा गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था. पूरे मामले में 1 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है. इस मामले में लाभुकों को कम फ्लैट मिले वहीं, बाकी जमीन प्राइवेट बिल्डरों को बेचने का आरोप है. एजेंसी का ये भी दावा है कि घोटाले में कई और नेता भी जुड़े हैं.

पात्रा जमीन घोटाला में किन लोगों पर है आरोप

1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा जमीन घोटाला में कई लोगों के नाम है. मंत्री और उनके रिश्तेदारों के साथ बिल्डर भी इसमें शामिल हैं. जिन लोगों के नाम इसमें सीधे तौर पर जुड़े हैं उनमें… राकेश कुमार वधावन है जो गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के पूर्व डायरेक्टर हैं. इसके अलावा सारंग कुमार वधावन ये भी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर रह चुके हैं. नेता संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत ये भी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के पूर्व डायरेक्टर हैं. घोटाले में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी रावत का भी नाम है. शिवसेना नेता संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत का भी नाम शामिल है. इसके अलावा संजय राउत का करीबी सुजीत पाटकर व सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर आरोप के घेरे में हैं.

संजय राउत और वर्षा राउत का नाम घोटाला में कैसे जुड़ा

गौरतलब है कि, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को रिकंस्ट्रक्शन का काम मिला था. इस कंपनी के निदेशक रहे प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत के बेहद करीबी हैं. ईडी ने 2022 में प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, पात्रा चॉल घोटाले से प्रवीण राउत ने 95 करोड़ रुपये कमाए. उन्होंने वह रकम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच बांटा था. इसी रकम में 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में भी आए थे. बताया जा रहा है कि इसी रकम से वर्षा राउत ने दादर में फ्लैट खरीदा था. अब एक बार फिर ईडी वर्षा राउत को तलब किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें