भागलपुर: टीएमबीयू में पार्ट वन व पीजी के करीब 50 हजार छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. स्नातक सत्र 2020-23 सेमेस्टर वन, पीजी सत्र 2018-20 सेमेस्टर चार व सत्र 2020-22 सेमेस्टर एक की परीक्षा समाप्त हुए 15 दिन बीत चुका है, लेकिन रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया फाइलों में उलझ कर रह गयी है. एक सप्ताह पहले विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र संगठन व सेवा संपुष्टि की मांग को लेकर 10 से 12 दिन विवि व कॉलेजों में बंदी थी.विवि के एक अधिकारी ने कहा कि बंदी से रिजल्ट आने में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है.
बता दें कि विवि में पीजी डेढ़ साल व यूजी का सत्र एक साल लेट चल रहा है. पीजी सत्र 2018-20 सेमेस्टर चार के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 2022 में पूरा हुई है, जबकि स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट टू की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई है. ऐसे में सत्र लेट होने से छात्र अपने भविष्य को लेकर पेरशान चल रहे हैं.
पीजी सेमेस्टर चार का रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए मार्क्स फाइल विवि को नहीं भेजी गयी है. दो-चार को छोड़ अधिकतर पीजी विभागों ने मार्क्स फाइल विवि को उपलब्ध नहीं करायी है. ऐसे में रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है.
राजभवन ने टीएमबीयू के एकेडमिक सत्र की लंबित परीक्षा जून 2023 तक लेने का लक्ष्य तय कर दिया है. परीक्षा के साथ-साथ रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाये. विवि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि समयबद्ध तरीके से इस दिशा में काम किया जाये, ताकि वर्ष 2023 जुलाई से नियमित एकेडमिक सत्र के तहत आगे की परीक्षा हो सके. कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में टीएमबीयू सहित सभी विवि के कुलपतियों व रजिस्ट्रार की बैठक हुई थी. सभी कुलपतियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि लंबित परीक्षा जून 2023 तक ले ली जायेगी.
विवि के सीनेट सदस्य जयप्रीत मिश्रा ने कहा कि विवि के अधिकारियों की नाकामी से सत्र लेट चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा के प्रकाशन को लेकर अबतक विवि में कोई तैयारी नहीं है. सेमेस्टर चार के बहुत सारे छात्रों को बीएड में नामांकन कराना है. रिजल्ट नहीं आने से नामांकन में दस्तावेज जमा नहीं करा पायेंगे. बुधवार को प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार से मिल कर रिजल्ट का प्रकाशन जल्द कराने की मांग की है.
-
सत्र 2018-20 : सेमेस्टर चार की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार
-
सत्र 2020-22 : सेमेस्टर वन की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार
-
सत्र 2019-21 : सेमेस्टर तीन की परीक्षा होनी अभी बाकी
-
सत्र 2021-23 : नामांकन की प्रक्रिया चल रही
-
सत्र 2019-22 : पार्ट टू की परीक्षा चल रही है
-
सत्र 2020-23 : पार्ट वन की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार
-
सत्र 2021-24 : पार्ट वन की परीक्षा अभी होनी बाकी
-
सत्र 2022-25 : पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया चल रही