16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jemimah Rodrigues: मुझे हरमनप्रीत या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जानें जेमिमा ने ऐसा क्यों कहा

जेमिमा ने मैच के बाद कहा, स्मृति (मंधाना) ने 2019 में आईपीएल (महिला टी20 चैलेंज) के दौरान कहा था कि हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना बनने की कोशिश मत करना तुम जेमिमा रोड्रिग्स हो. मुझे लगता है कि मैंने वह भूमिका समझी और इससे मुझे काफी मदद मिल रही है.

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) अपने मजबूत पक्षों को अच्छी तरह से समझती हैं और कप्तान हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना जैसी पावर हिटर बनने के लिए उन्हें अपने नैसर्गिक खेल में बदलाव करने की जरूरत नहीं लगती है. जेमिमा ने बारबाडोस के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के 46 गेंदों पर नाबाद 56 रन की मदद से भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

स्मृति मंधाना ने जेमिका को 2019 में कह दी थी बड़ी बात

जेमिमा ने मैच के बाद कहा, स्मृति (मंधाना) ने 2019 में आईपीएल (महिला टी20 चैलेंज) के दौरान कहा था कि हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना बनने की कोशिश मत करना तुम जेमिमा रोड्रिग्स हो. मुझे लगता है कि मैंने वह भूमिका समझी और इससे मुझे काफी मदद मिल रही है. लोग उनके खेल के बारे में क्या सोचते हैं जेमिमा के लिए यह खास मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा, टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है. अगर मैं वह भूमिका निभा सकती हूं तो फिर यह मायने नहीं रखता के लोग इस बारे में क्या सोचते हैं. यदि इससे टीम को फायदा होता है तो फिर हमारे पास शेफाली, स्मृति और हरमन है और इसलिए मैं केवल वह भूमिका सर्वश्रेष्ठ तरीके से निभाना चाहती हूं जो मैं टीम के लिए निभा सकती हूं.

Also Read: CWG 2022 : हरमनप्रीत कौर ने एमएस धोनी को छोड़ा पीछे, T20 इंटरनेशनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जेमिमा खुद को नहीं मानतीं पावर हिटर

जेमिमा ने स्वीकार किया कि वह ‘पावर हिटर’ नहीं है लेकिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अधिक योगदान देने के लिए इस विशेष कौशल पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मैं अपने पावर गेम पर काम कर रही हूं लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि मैंने अपने खेल को समझ लिया है. मैं पावर हिटर नहीं हूं लेकिन मैं एक या दो रन लेने के लिए अच्छी तरह से शॉट खेल सकती हूं. मैं जानती हूं कि रन कैसे बनाने हैं. मुझे लगता है यह मेरा मजबूत पक्ष है.

मुझे रन बनाने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ही बनना होगा

जेमिमा को विश्वास है की पर्याप्त संख्या में छक्के नहीं लगाने के बावजूद वह अपना स्ट्राइक रेट अच्छा बना कर रख सकती हैं. उन्होंने कहा, मेरा खेल बहुत आकर्षक नहीं है लेकिन इसके बिना भी मैं अच्छा स्ट्राइक रेट कायम रख सकती हूं. इसलिए मुझे अहसास हुआ कि मुझे किसी का अनुकरण करने की जरूरत नहीं है. मुझे रन बनाने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ही बनना होगा. इससे मुझे मदद मिली.

कोच रमेश पवार ने जेमिमा को नंबर पर बल्लेबाजी के लिए किया तैयार

जेमिमा ने कोच रमेश पवार से बातचीत के बारे में भी बताया जिन्होंने इस बल्लेबाज को नंबर तीन पर उतरने के लिए तैयार रहने को कहा था. उन्होंने कहा, रमेश सर ने पिछले मैच के बाद मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहने को कहा था. ईमानदारी से कहूं तो जब मैं तैयारी कर रही थी तो मैं अपनी दोनों भूमिकाओं के लिए तैयार थी. जेमिमा ने कहा, लेकिन निश्चित तौर पर मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद करती हूं. मुझे खुशी है कि मुझे इस नंबर पर खेलने का मौका मिला और मैंने रणनीति के अनुसार अपना योगदान दिया. इससे टीम को भी फायदा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें