9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: IPS शिवदीप लांडे के कोसी क्षेत्र में दबोचा गया सेना का भगोड़ा, कुख्यात अपराधी बनकर मचाता रहा आतंक

कोसी क्षेत्र में आतंक मचाने वाले एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी सेना से भगोड़ा रहा और उसके बाद अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था.

Bihar Crime News: सुपौल पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी एवं लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना को प्रमाणिक साक्ष्य के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते कोसी प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा कुख्यात अपराध कर्मी मधेपुरा जिला के अरराहा महुआ वार्ड नंबर 10 निवासी विभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह को जोगबनी बाजार से गिरफ्तार किया गया.

कोसी क्षेत्र का आतंक, लोडेड पिस्टल संग धराया

शिवदीप लांडे ने बताया कि अपराधी की स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर भीमनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 09 निवासी शांता ठाकुर उर्फ विकास कुमार के घर से मैगजीन सहित एक देशी पिस्टल बरामद किया गया. बरामद पिस्टल की मैगजीन में एक जिंदा गोली भी पाया गया. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये अभियुक्त ने सुपौल सहित सहरसा व मधेपुरा में कई हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है

सेना से भगोड़ा, बना कुख्यात अपराधी

डीआइजी लांडे ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सेना से भगोड़ा है. जिसके बाद वह पहली बार एक अपहरण की घटना कर अपराध की दुनिया में कदम रखा. इस दौरान वह जेल भी गया. जहां जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधियों से हुई. जिसके बाद वह लुटेरा गिरोह का प्रमुख सदस्य तथा कांट्रैक्ट किलर बन गया. जिसके ऊपर अब तक हत्या, लूट, बैंक रॉबरी आदि के अनेकों मामले दर्ज हैं.

Also Read: Bihar Flood : कोसी एकबार फिर अपने विकराल रूप में, सुपौल में तबाही का मंजर, सैकड़ों घर नदी में विलीन
पूर्व उप प्रमुख पर दिन-दहाड़े की थी फायरिंग

डीआइजी लांडे ने बताया कि 28 जून के अपराह्न करीब 07:10 बजे प्रतापगंज प्रखंड के तीनटोलिया वार्ड नंबर 08 निवासी पूर्व उप प्रमुख व वर्तमान पंचायत समिति पति अनमोल भारती को सुखानगर पावर ग्रीड तथा तमुआ पुला के बीच बाइक सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा बाइक रोक कर गोली मारने का प्रयास किया गया था. हालांकि अपराधियों द्वारा लिये गये हथियार से किसी कारणवश फायरिंग नहीं हो सकी. जिसके कारण पूर्व उप प्रमुख की जान बच गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें