19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 तक बीएड करनेवालों को सरकार ने दी राहत, अब शिक्षक बहाली में हो पाएंगे शामिल

बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली की नियमावली में संशोधन किया है. अब 2019 तक बीएड कर लेनेवाले अब शिक्षक बहाली में शामिल हो पाएंगे. शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने से जुड़े आदेश जारी किये हैं.

पटना. बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली की नियमावली में संशोधन किया है. अब 2019 तक बीएड कर लेनेवाले अब शिक्षक बहाली में शामिल हो पाएंगे. शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने से जुड़े आदेश जारी किये हैं.

नियोजन प्रक्रिया पूरी करने से जुड़े दिशा-निर्देश

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेश में छूटी नियोजन इकाइयों को नियोजन प्रक्रिया पूरी करने से जुड़े दिशा-निर्देश दिये गये हैं. 3 अगस्त से मेधा सूची प्रकाशित करने होने लगा था. अब जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ 26 अगस्त तक अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा.

शिक्षा समिति का गठन

जिन नगर निकायों में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है, वहां नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत जिला स्तरीय या अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे, ताकि नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

26 सितंबर 2019 तक बीएड की परीक्षा पास कर ली हो

जिन एसटीईटी-2011 पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने 26 सितंबर 2019 तक बीएड की परीक्षा पास कर ली हो, वे इसमें शामिल हो सकेंगे. इन सभी से आवेदन मिलने के बाद मेधा सूची में उचित स्थान देते हुए 3 अगस्त 2022 से मेधा सूची प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

लिखित आदेश जारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने इससे जुड़े आदेश जारी किये हैं, जिसमें सभी नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला परिषद, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारीसमेत अन्य को लिखित आदेश जारी किया गया है.

बहाली पूरी करने की बात की गयी

इसमें 28 जुलाई 2022 को विभाग के स्तर से जारी अधिसूचना में तय समय तालिका के अनुसार बहाली पूरी करने की बात की गयी है. सरकार के इस फैसले से सैकड़ों लोगों को शिक्षक बनने का सपना साकार हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें