22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Today Episode: पाखी को हुआ अपनी गलती का एहसास, क्या अपनी बेटी को माफ करेगी अनुपमा?

सीरियल अनुपमा में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने मिलेगा. शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार में नहीं लौटने की बात कहती है. काव्या और किंजल, पाखी को समझाती है उसने अपनी मां के साथ बहुत बुरा किया और उसे ये सब नहीं करना चाहिए था. पाखी को अपनी गलती का एहसास होता है.

Anupamaa Spoiler 4 August: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) का ट्रैक काफी इमोशनल हो चुका है. पाखी सबके सामने अपनी मां की बेइज्जती करती है और वनराज उसे रोकता नहीं है. अनुपमा का दिल टूट जाता है और वो शाह हाउस से मुंह मोड़ लेती है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से नया टर्न आएगा. काव्या और किंजल पाखी औऱ पारितोष को काफी बुरा-भला कहती है. काव्या कहती है कि पाखी ने अपनी ही मां को उसके घर से निकाल दिया. काव्या कहती है पाखी औऱ तोशू स्वार्थी है. काव्या, पाखी को समझाती है कि उसे अपने किये की माफी मांगनी चाहिए अनुपमा से. पाखी उसकी बात नहीं सुनती और अपने कमरे में चली जाती है.

https://www.instagram.com/p/CgyMCAQKLig/
काव्या ने वनराज को कोसा

काव्या, वनराज औऱ लीला को भी कोसती है. काव्या कहती है कि अनुपमा ने इस परिवार के लिए इतना कुछ किया और उसे बदले में बेइज्जती ही मिली. वो कहती है आपलोग सब बेहद लालची है. काव्या कहती है कि अच्छा है कि वो अनुपमा के जैसी नहीं है. अगर उसे कोई बुरा-भला कहेगा तो वो अब बदार्शत नहीं करेगी.

Also Read: Anupamaa Spoiler: शाह हाउस के बाहर बेहोश होकर गिर जायेगा अनुज, पाखी को होगा पछतावा
पाखी को हुआ पछतावा

पाखी को अपने किए पर पछतावा होता है और वो अपने कमरे में रोती रहती है. वनराज उसे शांत कराता है. पाखी कहती है कि उसने अपनी मां को इतना कुछ कह दिया, लेकिन वनराज ने उसे रोका नहीं. उसने किंजल, अनुज और बाबूजी का भी अपमान किया. वो कहती है कि उसे अनुपमा से मिलने जाना है, लेकिन अनुज उसे मिलने नहीं देगा.

वनराज ने पाखी को समझाया

वनराज अपनी बेटी पाखी को समझाते हुए कहता है उसे माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है. वो कहता है कि कपाड़िया के घर उसे जाने की जरूरत नहीं है. वहीं, अनुपमा, अनुज से कहती है कि जिस जगह जाने से आपके आंखों में आंसू आए, उस जगह मुझे नहीं जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें