11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: ‘बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी’- आजम खान पर बयान से बेटे अब्दुल्ला ने सपा प्रवक्‍ता को दी चेतावनी

Uttar Pradesh News: अब्दुल्लाह आजम ने ट्वीट कर चेतावनी भरी लहजे में कहा कि मेरी ऐसे लोगों से गुज़ारिश की वो अपने स्तर तक की बात करे, आज़म खां साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी.

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. समय-समय पर पार्टी नेताओं की एक दूसरे से नारजगी सामने आती रहती है. वहीं सपा के कद्दावर नेता आजम खान की भी पार्टी के कुछ दिग्गजों से नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. अब उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्बदुलाह आजम खान ने पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रवक्ताओं ने आजम खान तक पहुंचने की कोशिश की तो फिर बात दूर तक चली जाएगी.

अब्दुल्लाह आजम ने ट्वीट कर कहा कि अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है,ये वही लोग है जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के ज़िम्मेदार है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे चेतावनी भरी लहजे में कहा कि मेरी ऐसे लोगों से गुज़ारिश की वो अपने स्तर तक की बात करे, आज़म खां साहब तक न जाए वरना बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी. माना जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम के निशाने पर संभवतः उदयवीर पर हैं. हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है.

Also Read: UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बृजेश सिंह को दी जमानत, मुख्तार अंसारी पर हमले का था आरोप

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उन्होंने एटा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के उत्पीड़न की शिकायत की थी. इस पर शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि ‘न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खां साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम…और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?’ शिवपाल यादव के इस बयान पर मचे घमासान के बीच सपा के एक पूर्व एमएलसी ने बुधवार को मीडिया में बयान दिया था. जिसके बाद अब्दुल्लाह आजम का ये ट्वीट सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें