14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने गुरुग्राम में 17 वीं मंजिल से गिरकर हुए मजदूरों की मौत पर जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरूग्राम में निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 17 वीं मंजिल से नीचे गिरने की घटना में बिहार के चार लोगों की मौत पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

दो- दो लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने बिहार के रहने वाले इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल व्यक्ति की शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचाने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने, घायलों के समुचित इलाज के सहित हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

क्रेन लिफ्ट हटाने का काम कर रहे थे मजदूर 

हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 77 में पाम हिल्स सोसायटी के एक निर्माणाधीन टावर में कुछ मजदूर क्रेन लिफ्ट हटाने का काम कर रहे थे. जिसके लिए 17वीं मंजिल पर लिफ्ट और बिल्डिंग के बीच लोहे का गार्डर लगाकर सामान शिफ्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया था. जहां से सामान शिफ्ट करते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ने से पांच मजदूर नीचे गिर गए थे.

Also Read: बिहार में 55 फुट के हनुमान जी, जानिए क्या है छपरा में बनी इस भव्य प्रतिमा की खासियत
एक मजदूर 12 वीं मंजिल पर अटका 

चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक मजदूर 12वीं मंजिल पर लगे सेफ्टी टूल में फंस गया. मृतकों में एक किशनगंज और तीन गोपालगंज के रहने वाले थे. वहीं गोपालगंज का एक अन्य मजदूर भी घायल हुआ है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान किशनगंज निवासी मोहम्मद तामिद एवं गोपालगंज के रहने वाले नवीन, परमेश्वर राम, कुमुद कुमार के रूप में हुई है. घायल राजकिशोर भी गोपालगंज का निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें