19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: कोलकाता से तारापीठ जा रही बिहार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Road Accident: बिहार के छपरा जिले के दरीगंज के रहने वाले चार युवकों का वाहन बुधवार सुबह बीरभूम जिला के मल्लारपुर थाना के पास अनियंत्रित होकर नदोरा सेतु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बिहार के एक युवक की मौत हो गयी. तीन अन्य घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये सभी कालीघाट में दर्शन करने के बाद तारापीठ दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

छपरा से कोलकाता आये थे चार युवक

पुलिस ने बताया है कि बिहार के छपरा जिले के दरीगंज के रहने वाले चार युवकों का वाहन बुधवार सुबह बीरभूम जिला के मल्लारपुर थाना के पास अनियंत्रित होकर नदोरा सेतु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: CBI Raid: अणुब्रत मंडल के करीबी नेता तथा व्यवसायी के घर सीबीआई का छापा

घायलों में एक की हालत गंभीर

घायलों में दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने मृतक युवक का नाम संतोष कुमार (26) बताया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग कुछ दिन पहले ही बिहार से पश्चिम बंगाल शक्तिपीठ का दर्शन करने के लिए आये थे.

तारापीठ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन

सबसे पहले इन लोगों ने कोलकाता में कालीघाट मंदिर में मां काली के दर्शन किये. बुधवार सुबह सड़क मार्ग से यह लोग बीरभूम के तारापीठ दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मल्लारपुर से साईंथिया जाने वाली सड़क मार्ग से ये लोग तारापीठ आ रहे थे. तभी मल्लारपुर थाना के पहले ही नदोरा सेतु के पास अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी.

Also Read: West Bengal News: बीरभूम में फिर मिला विस्फोटकों का जखीरा, निकला झारखंड कनेक्शन

घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इन्हें कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि सब कुछ इतना अचानक हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया. हमारे एक साथी की मौत हो गयी है. एक गंभीर अवस्था में भर्ती है. हम दो लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं. दुर्घटना में घायल लोगों के परिवार को सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें