15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बिसाही के आरोप में दोहरे हत्याकांड मामले में गुमला में 19 महिला आरोपियों को उम्रकैद की सजा

गुमला के एडीजे-1 दुर्गेश चंद्र अवस्थी की कोर्ट ने डायन बिसाही के आरोप में दोहरा हत्याकांड मामले में 19 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. सभी आरोपी महिला हैं. सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर एक-एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

Jharkhand News: गुमला जिले के भरनो थाना स्थित करौंदाजोर टुकूटोली निवासी ब्रिजेनिया इंदवार व इग्नेसिया इंदवार की डायन बिसाही के आरोप में हत्या के मामले में बुधवार को एडीजे-1 दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में फैसला सुनाया गया. जज ने हत्या के 19 नामजद आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजीवन कारावास की सजा सुनाये. वहीं, 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक-एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. उम्रकैद की सजा पाये सभी महिला अभियुक्त हैं.

11 जून, 2013 की घटना

आरोपियों में गांव के ही भलेरिया इंदवार, इमिलिया इंदवार, करिया देवी, जरलदीता इंदवार, मंगरी देवी, ख्रीस्टीना इंदवार, चिंतामणी देवी, विनिता इंदवार, ज्योति इंदवार, मालती इंदवार, गब्रेला इंदवार, रिजिता इंदवार, मोनिका इंदवार, केसेनसिया इंदवार, नीलम इंदवार, सुशीला इंदवार, कुरमेला इंदवार, ललिता इंदवार व रोजलिया इंदवार हैं. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी किया. घटना 11 जून, 2013 की है. घटना के दिन आरोपी महिलाओं द्वारा गांव में बैठक कर दोनों महिलाओं की हत्या की योजना बनायी गयी थी. इसके बाद दोनों की हत्या की गयी थी.

युवक की मौत के बाद अंधविश्वास में आये थे ग्रामीण

मृतक ब्रिजेनिया इंदवार की पुत्री सेलेस्टीन इंदवार ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ डायन बिसाही के आरोप में अपनी मां व इग्नेसिया इंदवार की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज केस में कहा गया था कि घटना के दिन गांव में उपरोक्त आरोपी महिलाओं द्वारा बैठक कर गांव के एक युवक की मौत होने पर उसका बहाना बना कर मेरी मां व इग्नेसिया इंदवार को बैठक में बुलाया गया. जिसके बाद उपरोक्त भीड़ ने मेरी मां व इग्नेसिया इंदवार को लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या कर दिया गया. इस दौरान मेरी मां व इग्नेसिया द्वारा कई बार खुद को निर्दोष बताया गया. परंतु किसी ने कोई बात नहीं सुनी. इस घटना के पूर्व भी गांव में बैठक बुला कर मेरी मां व इग्नेसिया से जुर्माना वसूला गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने अगले दिन 12 जून 2013 को सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Also Read: सर्पदंश के बाद सदर अस्पताल गुमला में झाड़-फूंक, स्थिति नाजुक होने पर रांची रेफर, डॉक्टर बोले-इलाज है संभव

मृतक के परिजन कोर्ट परिसर पहुंचे

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान मृतका के परिजन कोर्ट परिसर में मौजूद थे. साथ ही आरोपी के परिजन भी कोर्ट में आये हुए थे. मृतका के परिजन इस उम्मीद से पहुंचे थे कि सभी को सजा होगी. इधर, जैसे ही जज ने उम्रकैद की सजा सुनाये. मृतका के परिजन खुश थे. परिजनों ने कहा कि न्याय की जीत हुई है. वहीं, उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद अधिकांश आरोपी रोते नजर आये. परिजन भी रो रहे थे. कई आरोपी वृद्ध हो चुकी हैं.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान/अंकित, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें