14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th-12th Exam: मैट्रिक और इंटर की Supplementary Exam 17 अगस्त से शुरू, जारी हुआ शेड्यूल

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा आगामी 17 अगस्त से शुरू हो रही है. वहीं, 26 अगस्त से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा का शेड्यूल जैक ने जारी कर दिया है. इस परीक्षा में करीब आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

JAC 10th-12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा (Supplementary Examination) 17 अगस्त से शुरू होगी. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 23 अगस्त तक होगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा 17 से 25 अगस्त तक होगी. प्रवेश पत्र का वितरण 10 अगस्त से होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council- JAC) ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.

जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र करें डाउनलोड

स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थी को उपलब्ध करायेंगे. प्रवेश पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड होगा. प्रायोगिक परीक्षा 26 से 30 अगस्त तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 27 से 30 अगस्त तक अपलोड किया जा सकेगा.

मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा में करीब आठ हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन संबंधित लिस्ट स्कूल और कॉलेज संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी जमा करेंगे. एक प्रति स्कूल और कॉलेजों को अपने पास भी रखने को कहा गया है. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य सितंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. रिजल्ट सितंबर अंत तक जारी होने की संभावना है. वर्ष 2022 की मैट्रिक, इंटर की संपूरक परीक्षा में लगभग आठ हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.

Also Read: शिक्षा मंत्री को निमोनिया की दवा देते ही स्वास्थ्य में सुधार, एक सप्ताह में छुट्टी मिलने की उम्मीद

परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर

इस वर्ष रिजल्ट बेहतर होने के कारण संपूरक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में काफी कमी आयी है. संपूरक परीक्षा में अब तक सबसे कम परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया जायेगा.

दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ होगी

मैट्रिक और इंटर की संपूरक परीक्षा भी दो टर्म में होगी. दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा ओएआर शीट पर व दूसरे चरण की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. प्रथम चरण की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगा. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा में अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें