पटना. साइबर बदमाश लगातार नये-नये तरीके अपना कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. हाल के कुछ महीनों में लगभग हर दिन साइबर फ्रॉडों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा किसी न किसी से ठगी की है. पुलिस के साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक माह में सिर्फ पटना जिले में साइबर बदमाशों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर लोगों के खातों से 50 लाख से अधिक राशि निकाल ली. खास बात यह है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इओयू में शिकायत की थी.
लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा लोगों से कई बार अपील भी की जा चुकी है कि बिजली कनेक्शन कटने के झांसे में न फंसे, बावजूद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. आमतौर पर किसी भी घर का बिजली कनेक्शन बुजुर्ग के नाम पर ही रहता है. बिजली बिल में बुजुर्ग का मोबाइल नंबर भी दिया रहता है. बिजली बिल में दिये गये मोबाइल नंबर की जानकारी साइबर बदमाशों तक किसी न किसी माध्यम से पहुंच जा रही है.
-
साइबर बदमाश किसी को फोन या एसएमएस के माध्यम से यह बताते हैं कि आपने जो रिचार्ज करवाया है, उसका पैसा खत्म हो गया है. अगर जल्द ही रकम नहीं भरी गयी, तो आज रात ही कनेक्शन काट दिया जायेगा.
-
ऐसे लोगों के पास साइबर ठग मैसेज भी करते हैं. उसमें एक नंबर भी दिया रहता है, जिस पर संपर्क कर मामले को सुलझाने की सलाह दी जाती है.
-
नंबर पर बिजली ग्राहक द्वारा कॉल करते ही साइबर बदमाश बिजली कंपनी के अधिकारी बन जाते हैं और उन्हें बिजली बिल से संबंधित कई जानकारी देते हैं, ताकि ग्राहक को विश्वास हो जाए.
-
ग्राहक के झांसे में आते ही साइबर बदमाश उसके फोन पर एक ऐसा एप डाउनलोड करवा देते हैं, जिससे जरिये वे आसानी से उनके मोबाइल फोन के सिस्टम में प्रवेश कर सकें.
-
इसके बाद निकासी का खेल शुरू होता है. अगर ओटीपी आता है, तो उसे भी चालाकी से पूछ लेते हैं.
बिजली कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर की जा रही साइबर ठगी के मामले में लोगों को सतर्क करते हुए आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने अलर्ट जारी किया है. इओयू ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल पर अज्ञात नंबर से आये एसएमएस के आधार पर किसी तरह का भुगतान नहीं करें. आर्थिक अपराध इकाई को मंगलवार को इस संबंध में शिकायत मिली थी.
इओयू के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी बिजली बिल बकाया से संबंधित एसएमस भेज रहे हैं. ऐसे मैसेज से वे आम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल पर अपनी कोई जानकारी साझा न करें. किसी भी हाल में पेमेंट न करें. यदि ऐसा मैसेज आये, तो बिजली कंपनी से उसका सत्यापन करा लें.