16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गर्लफ्रेंड को प्रेम जाल में फंसाया तो दोस्त की मदद से कर दी चपरासी की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

लड्डू का प्रेम प्रसंग पुनाईचक के समीप चाय बेचने वाली एक लड़की से चलता था. लड्डु उसे लेकर मुजफ्फरपुर भी भाग गया था, लेकिन परिवार के दबाव के बाद उसे वापस ले आया था. इसी बीच पिंटू ने उस लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.

पटना के शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक राधा मंदिर के समीप झाड़ियों में 27 जुलाई को मिले निजी कंपनी के चपरासी व सर्कुलर रोड निवासी पिंटू के शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. खास बात यह है कि हत्या की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका ही जिगरी दोस्त ऋषिराज उर्फ लड्डु निकला. उसने अपने दो साथियों मुकुल कुमार उर्फ एजे व सुबोध कुमार के साथ मिलकर पिंटू को पहले शराब पिलायी और फिर गला रेत कर हत्या कर फरार हो गये.

गिरफ्तार किए गए आरोपित 

पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह महाविद्यालय के समीप नया टोला निवासी ऋषिराज उर्फ लड्डु, पुनाईचक निवासी मुकुल कुमार व सीतामढ़ी के बेलसंड के रून्नीसैदपुर निवासी सुबोध कुमार को शास्त्रीनगर व पुनाईचक इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, कारतूस व पिंटू का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस संबंध में एक और केस शास्त्रीनगर थाने में दर्ज किया गया है.

प्रेम जाल में फंसाया तो कर दी हत्या

बताया जाता है कि लड्डू का प्रेम प्रसंग पुनाईचक के समीप चाय बेचने वाली एक लड़की से चलता था. लड्डु उसे लेकर मुजफ्फरपुर भी भाग गया था, लेकिन परिवार के दबाव के बाद उसे वापस ले आया था. इसी बीच पिंटू ने उस लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके कारण लड़की ने लड्डु से बात तक करना छोड़ दिया. यह बात लड्डु को धीरे-धीरे खराब लगने लगी.

प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश

पिंटू ने लड्डु की पत्नी को भी अपने प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की. इससे खफा होकर लड्डु ने पिंटू की हत्या की योजना बनायी. उसने अपने साथ मुकुल कुमार और सुबोध को भी लिया. ये लोग शराब का धंधा करते थे. 27 जुलाई की रात योजना के तहत मुकुल ने फोन कर पिंटू से शराब की बोतल मांगी. लेकिन उस समय पिंटू ने मुकुल को डांट पिला दी.

Also Read: पटना में लोगों के पेशाब की वजह से सड़ गया पुल, लोगों ने अपने सफाई में बताएं अजीबो-गरीब कारण
सभी का आपराधिक बैकग्राउंड

हालांकि फिर उसने फोन कर बुलाया और कहा कि हम लोग तुम्हारे लिए शराब का इंतजाम कर देते हैं. वह तुरंत पुनाईचक राधा मंदिर के पीछे आ जाये. शराब पीने के लिए पिंटू वहां चला आया. वहां कुछ देर शराब का दौर चला और फिर लड्डु, मुकुल व सुबोध ने उसके साथ मारपीट की और फिर गला रेत कर हत्या कर दी. सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि मुकुल व लड्डु शास्त्रीनगर थाना से शराब और आर्म्स एक्ट में जेल चुके हैं. पिंटू भी जेल जा चुका है. इन सभी का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें