मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 और सत्र 2021-23 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर किये गये आवेदनों की त्रुटि में सुधार की तिथि को बढ़ा दिया गया है. इसके बाद अब दोनों सत्रों में नामांकन को लेकर आवेदन कर चुके विद्यार्थी 2 से 4 अगस्त के बीच अपने आवेदनों की त्रुटि में सुधार करा सकते हैं. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बताते चलें एमयू द्वारा सोमवार को स्नातक पार्ट-1 और पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर किये गये आवेदनों की त्रुटि में सुधार की तिथि को लेकर अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें 2 से 3 अगस्त के बीच स्नातक पार्ट-1 व 2 अगस्त को पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थी को अपने आवेदन की त्रुटि को ठीक करने का समय दिया गया था, इसके बाद मंगलवार को एक और अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय ने दोनों सत्रों में नामांकन को लेकर किये गये आवेदनों की त्रुटि में सुधार की तिथि को 4 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
एमयू के नामांकन समिति के पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू डॉ अनूप कुमार ने बताया की स्नातक पार्ट-1 अथवा पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन करते समय यदि किसी विद्यार्थी के आवेदन में कोई त्रुटि रह गयी है तो वे अपना त्रुटि 4 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. वहीं मेधा सूची जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के त्रुटि पूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.