बीते रात को थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी सह तमिलनाडु राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि के भाई स्व निरंजन प्रसाद सिंह के बंद घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों के दलों ने नगदी समेत लाखों रुपये की जेवर चुरा ले भागे. चोरी की घटना मंगलवार की शाम लोगों को मिलने के बाद पहुंच कर देखा तो चोरों के द्वारा नगदी समेत लाखों रुपये की कीमती जेवरात ले भागे है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी मामलों की छानबीन में जुट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्व निरंजन प्रसाद सिंह की पत्नी राजमणि कुंवर पति के निधन के बाद घर पर अकेले ही रहती थी. घर के कामों के लिए एक दाई को रखी थी.
बीते माह दिनांक 27 को अपने पोते के साथ राज्यपाल भाई रविंद्र नारायण रवि चेन्नई गई हुई थी. इसी बीच चोरों के दलों ने बीते सोमवार की रात को दीवार को फांदकर गेट में लगे ताला को तोड़कर घर में दाख़िल होकर सामानों को फेंक फांक कर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति ले भागे है. घटना की जानकारी देते हुये भतीजे गिरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीते माह दिनांक 27 को
स्व निरंजन प्रसाद सिंह की पत्नी राजमणि कुंवर सह (चाची) अपने पोता के साथ राज्यपाल सह बड़े भाई रविंद्र नारायण रवि जी के यहां चेन्नई गयी हुई थी. घर पर सिर्फ काम करने के लिए एक दाई थी. जो बीते दिन पूर्व किसी कारण वश से काम करने के लिए घर पर नहीं आई थी.
वहीं मंगलवार को काम करने के लिए दाई करीब चार बजे आई थी. जिसके बाद मेन गेट का ताला खोल कर अन्दर प्रवेश की तो दूसरे गेट का ताला काटा हुआ देख कर भौचक रह गई और अचानक दहाड़ मारकर रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर हम लोग पहुंचे तो देखा कि घर का सारे सामानों को इधर उधर फेंका गया है. तब चोरी का एहसास हुआ.
चोर दीवार को फांदकर घर में दाखिल हुए थे. चोरों ने घर से नगदी समेत करीब दस लाख रुपए की कीमती सामान एवं जेवरात की चोरी कर ले भागे है. चोरी की जानकारी घर के सदस्य सह चाची को बताया गया है. उन्हें आने के बाद ही सामानों का आंकलन किया जायेगा कि कितनों की चोरी किया गया है.
Also Read: मुजफ्फरपुर में घर से भागने के लिए पत्नी ने बेच दी मोबाइल, पति अब भी भर रहा किस्त
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. फिलहाल इस मामले में अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. शिकायत दर्ज होने के बाद कड़ी करवाई किया जायेगा. एसे चोरों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी किया जा रहा है.