13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Of India का पहली तिमाही का मुनाफा 22 प्रतिशत घटकर 561 करोड़ पर, जानें पूरा मामला

बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की जून में समाप्त पहली तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 720 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. मार्च तिमाही की तुलना में भी बैंक का शुद्ध लाभ 7.4 प्रतिशत कम रहा है.

Bank Of India: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की जून में समाप्त पहली तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 561 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, तिमाही के दौरान बैक का डूबा कर्ज घटा है, लेकिन परिचालन खर्च ऊंचा रहने की वजह से उसके मुनाफे में कमी आई है. बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 720 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. मार्च तिमाही की तुलना में भी बैंक का शुद्ध लाभ 7.4 प्रतिशत कम रहा है.

Bank Of India की कुल आय भी अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 11,124.36 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक की आय 11,641.37 करोड़ रुपये थी.

आलोच्य तिमाही में बैंक का परिचालन खर्च 12 प्रतिशत बढ़कर 3,041 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,715 करोड़ रुपये रहा था.

एकीकृत आधार पर, जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत गिरकर 657.62 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 735.37 करोड़ रुपये रहा था.

चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में बीओआई की कुल आय भी कम होकर 11,207.57 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11,709.62 करोड़ रुपये रही थी.

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है. बैंक की इस साल जून के अंत तक सकल गैर-निष्पादित अस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के 9.30 प्रतिशत पर आ गईं. जून, 2021 के अंत तक यह 13.51 प्रतिशत थीं.

मूल्य के संदर्भ में, सकल एनपीए घटकर 44,414.67 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले यह 56,041.63 करोड़ रुपये रही थी.

शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) भी 3.35 प्रतिशत या 12,424.13 करोड़ रुपये से गिरकर 2.21 प्रतिशत या 9,775.23 करोड़ रुपये पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें