21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I Name Love life: जानें कैसी होती है I नाम वालों की लव लाइफ, प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं

I Name Love life: I नाम वालों के नाम वाले लोग कलाकार किस्म के होते हैं. न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं. हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का.

I Name Love life: प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम नाम वालों के लिए बहुत ऊंचे दर्जे की चीज़ होती है अर्थात ये लोग प्रेम के पुजारी होते हैं. अपने प्रिय का ख़ास ख़्याल रखते हैं तथा उनकी हर ख़्वाहिश पूरी करने का प्रयास करते हैं.

I अक्षर वाले प्रेम के पुजारी होते हैं

प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम इनके लिए बहुत ऊंचे दर्जे की चीज़ होती है अर्थात ये लोग प्रेम के पुजारी होते हैं. अपने प्रिय का ख़ास ख़्याल रखते हैं तथा उनकी हर ख़्वाहिश पूरी करने का प्रयास करते हैं.

कुछ ऐसा होता है I अक्षर वालों का प्रेम जीवन

जिनके नाम का पहला अक्षर I हो वे लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. इनकी ओर लोग ना चाहते हुए भी खिंचे चले आते हैं. हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर का भी समय नहीं लगता. ये सफल तो होते हैं लेकिन चीज़ें गवां भी देते हैं. कहते हैं कि इस अक्षर वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं. आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं. स्वभाव से बेहद नर्म लेकिन पर्सनालिटी से काफी सेक्सी होते हैं.

I नाम की राशि वाले लोग आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं

इस अक्षर के नाम वाले लोग कलाकार किस्म के होते हैं. न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं. हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का. इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती.

ये लोग प्यार के भूखे होते हैं. आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं. स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद हसीन होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें