23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koffee With Karan S7 Promo: करीना कपूर ने आमिर खान के फैशन सेंस का उड़ाया मजाक, नया प्रोमो जारी, VIDEO

करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 का ना प्रोमो सामने आया है. इस बार शो में बतौर गेस्ट करीना कपूर और आमिर खान आने वाले है. ये एपिसोड इस गुरुवार को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. पिछले हफ्ते अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा आए थे.

Koffee With Karan Trailer: इस हफ्ते करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 काफी शानदार होने वाला है. आमिर खान और करीना कपूर खान काउच पर कई मजेदार बातें करते नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आया है. इसमें आमिर और करीना की बातें सुनकर होस्ट आमिर चुप हो जाते है. इन दिनों आमिर औऱ करीना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में है.

कॉफी विद करण 7 का नया प्रोमो

कॉफी विद करण 7 के पांचवें एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर खान चार चांद लगाएंगे. ये पहली बार होगो जब दोनों स्टार साथ में काउच शेयर करेंगे. करण जौहर ने इस एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. इसमें करीना ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही है. जबकि आमिर शर्ट और डेनिम जींस में काफी स्मार्ट दिखे.

करीना ने उड़ाया आमिर का मजाक

कॉफी विद करण के नये प्रोमो में करीना कपूर, आमिर खान से कहती है कि उन्हें कैसे एक फिल्म की शूटिंग के लिए 100-200 दिन लग जाते है. जबकि अक्षय कुमार 30 दिनों में फिल्म पूरी कर लेते है. करीना कहती है आमिर की यही एक बात है उसे परेशान करती है. साथ ही बेबो उनके फैशन सेंस के लिए माइनस देती है.

इस गुरुवार को होगा ये एपिसोड स्ट्रीम

करण जौहर का शो कॉफी विद करण 7 का ये एपिसोड इस गुरुवार को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. बता दें कि पिछले हफ्ते अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा आए थे. इसमें अनन्या ने विजय को रश्मिका मंदाना का नाम लेकर इनडायरेक्टली चिढ़ाया था. दोनों की फिल्म लाइगर आ रही है, जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

लाल सिंह चड्ढा

पिछले दिन आमिर खान ने कहा बायकॉट लाल सिंह चड्ढा को लेकर कहा था कि, बायकॉट आमिर खान…बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं. मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं…मैं ऐसा ही हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्म का बहिष्कार नहीं करें, कृपया मेरी फिल्म देखिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें