13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिल्म सिटी और स्टेडियम के निर्माण को लेकर विनय बिहारी ने CM पर साधा निशाना, जानें क्या है मामला

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में जब मैं कला एवं संस्कृति मंत्री था तब फिल्म सिटी और राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की तैयारी जोरों पर थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

बीजेपी के लौरिया विधानसभा से विधायक और पूर्व कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने अपने ही सहयोगी दल जेडीयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, विनय बिहारी ने बिहार में फिल्म सिटी (Film City Bihar) और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया है.

‘तकनीकि बातों को नहीं जानतें मुख्यमंत्री’

बता दें कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम (Nalanda International Cricket Stadium) और फिल्म सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है. इस स्टेडियम और फिल्म सिटी के निर्माण कार्य में देरी पर बीजेपी के लौरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी ने राज्य सरकार को जमकर कोसा. विनय बिहारी ने कहा कि मुझे इस बात का मलाल है कि जब मैं कला संस्कृति मंत्री था तो पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित नहीं कर पाया. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री को कोसते हुए कहा कि सीएम ने मोइनुल हक स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium Patna) को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की बजाय राजगीर में शिलान्यास कर दिया. जो तकनीकि तौर पर गलत है.

‘मेरे प्रयासों का नतीजा है फिल्म सीटी’

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि आज राजगीर में जो फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बन रहा है, वह मेरे ही प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मैंने बिहार सरकार को मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित करने और वाल्मीकि नगर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था. वाल्मीकि नगर में तापमान काफी अच्छा रहता है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को राजगीर में बनवाने का निर्णय लिया. जबकि राजगीर का तापमान फिल्म सिटी और स्टेडियम के लिए कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के बारे में मैं तकनीकि तौर पर नीतीश कुमार से ज्यादा जानकारी रखता हूं.

‘दीप कहीं भी जले, रोशनी होनी चाहिए’

विनय बिहारी ने आगे कहा कि सीएम नीतीश को फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम को जल्द से जल्द बनकर तैयार करवाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि दीप कहीं भी जले, रोशनी बिहार में होनी चाहिए थी. बीजेपी विधायक ने फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

‘प्यार काहे बनाया राम ने’ फिल्म का किया प्रमोशन

बता दें कि बीजेपी विधायक ने अपने पटना स्थित आवास पर ‘प्यार काहे बनाया राम ने’ का प्रमोशन को लेकर प्रेस वार्त्ता आयोजित की थी. इसी दौरान एक सवाल पर उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोपों की झड़ी लगा दी. विधायक ने कहा कि यह फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी 80% से अधिक शूटिंग बिहार में ही हुई है. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और इसके डायलॉग और गीत उन्होंने ही लिखे हैं. साथ ही इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल है, इस फिल्म में उन्होंने म्यूजिक भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें