12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के टांगीनाथ धाम जा रही गाड़ी पेड़ से टकरायी, पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत, 9 घायल

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बांसकरचा ग्राम के पास बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि लातेहार सदर अस्पताल लाने के क्रम में घायल बरवाडीह के केड़ निवासी पुष्पा देवी की मौत रास्ते में हो गयी. इस हादसे में 9 लोग घायल हैं.

Jharkhand News : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बांसकरचा ग्राम के पास सोमवार की सुबह बोलेरो (जेएच-01इटी-0827) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में लातेहार प्रखंड के बेंदी ग्राम निवासी दशरथ सिंह (35 वर्ष) व उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि लातेहार सदर अस्पताल लाने के क्रम में घायल बरवाडीह के केड़ निवासी पुष्पा देवी (30 वर्ष) की मौत रास्ते में हो गयी. इस हादसे में 9 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि ये गुमला के टांगीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान इनकी गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी.

तीन की हालत गंभीर

सड़क दुर्घटना में लातेहार की रेशमी कुमारी, चंद्रपुरा के इंद्रजीत महतो, गारू के कोटाम गांव के योगेंद्र सिंह, अनिता देवी, पिंकी कुमारी व रूस्तम तथा बेंदी ग्राम की सरिता देवी, ललिता देवी व रामेश्वर सिंह घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर महुआडांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महुआडांड़ लाया गया. यहां डॉ अमीत कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मृतक दशरथ सिंह की बेटी रेशमी कुमारी, इंद्रजीत सिंह व योगेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: लातेहार के महुआडांड़ में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, कई घायल

टांगीनाथ धाम जा रहे थे पूजा करने

घायल रामेश्वर सिंह ने बताया कि वे मनिका के कुमंडीह गांव से गुमला जिला के टांगीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान बासंकरचा गांव के निकट वाहन असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. सदर अस्पताल घायलों को लाये जाने की सूचना मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा और उनका बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

Also Read: नये वोटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ आसान, Voter ID को ऐसे करें Aadhaar से लिंक : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें