17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को रांची शहर में नहीं चले डीजल ऑटो, सिटी बस संचालन का कर रहे विरोध

कचहरी चौक से हटिया दस माइल तक चलने वाले डीजल ऑटो चालकों ने सिटी बस संचालन को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज वे हड़ताल पर हैं. ऑटो नहीं चला रहे हैं. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के दिनेश सोनी ने बताया कि नगर निगम की ओर से कचहरी से हटिया 10 माइल तक के लिए 20 सिटी बसें चलायी जा रही हैं.

Ranchi News: कचहरी चौक से हटिया दस माइल तक चलने वाले डीजल ऑटो चालकों ने सिटी बस संचालन को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज वे हड़ताल पर हैं. ऑटो नहीं चला रहे हैं. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि नगर निगम की ओर से कचहरी से हटिया 10 माइल तक के लिए 20 सिटी बसें चलायी जा रही हैं. ऐसे में उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है. ऑटो चालकों का कहना है कि शहर में कई रूट निर्धारित हैं, लेकिन केवल एक रूट में सबसे ज्यादा सिटी बसों का संचालन समझ से परे है.

डिप्टी मेयर के पास रख रहे अपनी बात

डीजल ऑटो संघ के लोग अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए नगर निगम में डिप्टी मेयर के पास गए हैं. इस संबंध में ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि हम अपनी समस्या से डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को अवगत करायेंगे. उनसे विभिन्न रूटों में सिटी बसों के संचालन को लेकर सामंजस्य बनाने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर डिप्टी मेयर हमारी मांगों को मानते हैं तो ठीक नहीं तो कल से डीजल ऑटो चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

Also Read: विधायक सरयू राय ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुप्पी तोड़िये साहब राज्य की छवि हो रही खराब
कमाई पर हो रहा असर

बताते चलें कि कचहरी चौक से लेकर हटिया 10 माइल तक बड़ी संख्या में डीजल ऑटो संचालित होते हैं. ऐसे डीजल ऑटो की संख्या लगभग एक हजार के करीब है. वहीं इस रूट में 20 सिटी बस चल रहे हैं. सिटी बस का किराया, ऑटो के मुकाबले कम है. ऐसे में आम लोग सिटी बस में जाना पसंद करते हैं. ऐसे में ऑटो चालकों की कमाई पर असर पड़ रहा है. इसी वजह से ऑटो चालकों की परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें