13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कोर्ट कार्य बहिष्कार करेंगे एडवोकेट

कोलकाता में हुई रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी का एडवोकेट विरोध कर रहे हैं. गिरफ्तारी की कार्रवाई के मद्देनजर झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के जेनरल बाडी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वकील सभी तरह के कोर्ट कार्य का बहिष्कार करेंगे.

Jharkhand High Court News: कोलकाता में हुई रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी का एडवोकेट विरोध कर रहे हैं. गिरफ्तारी की कार्रवाई के मद्देनजर झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के जेनरल बाडी की अहम बैठक हुई. इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वकील सभी तरह के कोर्ट कार्य का बहिष्कार करेंगे. जेनरल बॉडी की हुई बैठक की कार्यवाही के मुताबिक जब-तक राजीव कुमार को सामने नहीं लाया जाता है,तब तक सभी कोर्ट का कार्य वहिष्कार रहेगा. इसके साथ ही झारखंड उच्च न्यायालय में हैवियस कौरपस फाईल किया गया है.

अधिवक्ता की गिरफ्तारी में रांची पुलिस की भूमिका नहीं

अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर रांची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में रांची पुलिस ने अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी में रांची पुलिस की भूमिका से इनकार किया है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा हुआ है कि कतिपय मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर प्रकाशित की गई है कि अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ़्तारी झारखंड पुलिस की सूचना पर की गई है. इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि यह कार्रवाई कोलकाता पुलिस के द्वारा की गई है एवं रांची पुलिस की इस कार्रवाई में कोई भूमिका नहीं है. रांची पुलिस के द्वारा उक्त गिरफ़्तारी के संबंध में ना तो कोलकाता पुलिस से कोई अनुरोध किया गया था और ना ही यह गिरफ़्तारी रांची पुलिस से संबंधित किसी मामले में की गई है.

कोलकाता के एक मॉल से हुई गिरफ्तारी

झारखंड हाइकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार शाम कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से हिरासत में लिया था. कोलकाता मध्य इलाके के लालबाजार एंटी राउडी स्क्वॉयड (एआरएस) पुलिस टीम ने हेयर स्ट्रीट थाने के साथ मिलकर कार्रवाई की थी. उस वक्त राजीव अपने बेटे अभेद के साथ मॉल में घूम रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है उनपर आरोप

राजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन पर आरोप है कि वे पीआईएल वापस लेने के लिए 10 करोड़ मांग रहे थे. कोलकाता पुलिस ने उन्हें 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी के लिए कोलकाता गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें