19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chuhiya Teaser: सस्पेंस क्रिएट करती है क्राइम रोमांस जोनर फिल्म ‘चुहिया’, अनुपमा प्रकाश निभायेंगी लीड रोल

Chuhiya Teaser: फ़िल्म 'चुहिया' का टीजर मस्तानी ओटीटी से आउट किया गया है. टीजर 36 सेकेण्ड का है, जो क्राइम के दृश्य से शुरू होता है. टीजर के डायलोग शानदार हैं. इसमें हैदर काजमी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुपमा प्रकाश की झलक मिलती है.

बिहार विधानसभा में जिस फिल्म को संदर्भ में रख कर फिल्म नीति और फिल्म सिटी बनाने की बात उठी थी, उस फिल्म का टीजर हो गया है. इस फिल्म का नाम ‘चुहिया’ है. इस फिल्म के निर्देशक हैदर काजमी हैं जिन्होंने अवार्ड विनिंग फ़िल्म जिहाद और बैंडिट शकुंतला जैसी फिल्में दी है. यह एक क्राइम रोमांस जोनर की फिल्म है. इस फिल्म का टीजर सस्पेंस क्रियेट करता है और फिल्म के बारे में क्यूरिसिटी छोड़ जाता है.

अनुपमा प्रकाश निभा रहीं लीड रोल

फ़िल्म ‘चुहिया’ का टीजर मस्तानी ओटीटी से आउट किया गया है. टीजर 36 सेकेण्ड का है, जो क्राइम के दृश्य से शुरू होता है. टीजर के डायलॉग शानदार हैं. इसमें हैदर काजमी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुपमा प्रकाश की झलक मिलती है. इसमें अनुपमा प्रकाश क्राइम की शिकार नजर आती है. अंत में बात महिला सशक्तिकरण की होती है. इस फिल्म में फ़िल्म में 40 % बिहार के ही कलाकार हैं और इसकी शूटिंग जहानाबाद जिले के काको में हुई है.

जाति व्यवस्था और लैंगिक असमानता को दर्शायेगी

‘चुहिया’ के टीजर को लेकर हैदर काजमी ने कहा कि हमारी फिल्म की कहानी भारत में शिक्षा प्रणाली, जाति व्यवस्था और लैंगिक असमानता को लेकर है, प्राचीन धार्मिक शिलालेखों से प्रेरित, “बेटी बचाओ.. बेटी पढ़ाओ” जैसे सरकारी प्रोत्साहन की कोई भी राशि उस दुखद प्रथा को रोकने में सक्षम नहीं है, जो मनुष्य को उनकी जाति और लिंग के अनुसार अलग करती है. निचली जाति की महिलाओं को भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यौन वस्तुओं के रूप में माना जाता है.

ऐसी है फिल्म की कहानी

उन्होंने बताया कि चुहिया एक चुलबुली लड़की की कहानी है, जो “पाली” नामक एक छोटे से गाँव में एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रही होती है. लेकिन उस पर उसके ही गाँव के “उच्च जाति के लड़कों” की नजर पड़ती है और उसे अपने यौन उत्कंठा को पूरा करने के लिए किडनैप करता है. उसके बाद फिल्म की जर्नी बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके लिए आपको फिल्म के रिलीज का इंतज़ार करना होगा.

Also Read: न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काजोल ने किया खुलासा, इस वजह से फैंस का कहा शुक्रिया
चुहिया में नजर आयेंगे ये सितारे

आपको बता दें कि फिल्म ‘चुहिया’ में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी के साथ अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं. निर्माता अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं. सह – निर्माता प्रीति राव कृष्‍णा हैं. डायलॉग मनोज पांडेय का हैं. फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का हैं. पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें