बॉलीवुड में झारखंडी माटी के महक का परिचय बॉलीवुड को कराने वाले राजेश जैस अपनी माटी से आज भी जुड़ांव महसूस करते हैं जब भी काम से वक्त मिलता है वो झारखंड का रुख करते हैं. इस बातचीत में उन्होंने बताया है कि कैसे वह अबतक अपनी माटी, अपनी भाषा, अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में एक इंटरव्यू के दौरान जब उन्होंने नागपुरी में अपनी बात रखी तो कई यंग रिपोर्ट्स ये समझ नहीं सके.राजेश जैस ने बताया कि उस वक्त मुझे बेहद हैरानी हुई की कैसे यहां पले, बढ़े लोग अपनी भाषा नहीं समझ रहे हैं. इ
स बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह काम से वक्त निकाल कर रांची आते हैं. इस शहर की हवा का जिक्र करते हुए राजेश जैस ने कहा, जैसे ही एयरपोर्ट से मैं बाहर निकलता हूं खुलकर सांस ले पाता हूं.