13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच अ‍वधि की डेडलाइन खत्म, वेलनेस सेंटर में गड़बड़ी की मुख्यमंत्री कार्यालय से मांगी गयी जांच रिपोर्ट

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पूरा बनाए बिना राशि उठाने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है. अधूरे सेंटर का उद्घाटन कराने की शिकायत के बाद भी अबतक उसकी जांच कर कार्रवाई नहीं करने पर भी सलाव उठ रहे हैं.

बंदरा के मुतलुपुर व पटसारा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पूरा बनाए बिना राशि उठाने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस मामले में जिलाधिकारी प्रणव कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. अधूरे सेंटर का उद्घाटन कराने की शिकायत के बाद भी अबतक उसकी जांच कर जवाबदेह पर कार्रवाई नहीं करने पर जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. गायघाट के विधायक निरंजन राय ने बताया कि बीते 23 जुलाई को वह बंदरा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गोलमाल का मामला उठाये थे. उसकी जानकारी 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के पास भेजी गयी थी. इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी है.

विधायक ने कहा कि अगर दोषी एजेंसी व चिकित्सा विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तो वह मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर शिकायत करेंगे. विधानसभा सत्र में भी नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से चल रहे निर्माण योजना में लूट-खसोट का मामला मजबूती के साथ उठायेंगे. जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यशैली और उसकी ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 में कराये गये काम की विभाग की ओर से ऑडिट कराने की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे. इधर सीएस ने जो जांच का आदेश दिया है, वह हवा में है. सीएस ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक व लेखापाल को जांच का जिम्मा 23 को दिया था. अबतक कोई जवाब नहीं आया है. इससे जनता में बड़ी निराशा है.

विधायक ने जब सीएस से बात की तो बताया गया कि सात लाख की राशि प्रति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को दी गई है। विधायक ने कहा कि यहां पर तो एक से दो लाख का काम नहीं हुआ। इस पर सीएस समेत अन्य अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। विधायक ने जब पूछा तो यह बात सामने आई कि इस तरह का मामला पूरे जिले में है। लाखों का गोलमाल हुआ है। इस पर सीएस सजग हुए और जांच का आदेश दिया, लेकिन वह फाइल में ही है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें