19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lekhpal Bharti Exam: UP STF ने ब्‍लूटुथ की मदद से परीक्षा दे रहे 21 सॉल्‍वर्स को दबोचा, ऐसे खुली पोल…

एडीजी (यूपी एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया क‍ि एसटीएफ को सूचना म‍िली थी क‍ि सॉल्‍वर गैंग इस परीक्षा में ब्‍लूटुथ ड‍िवाइस की मदद से परीक्षा की शुच‍िता को प्रभाव‍ित करने का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद 21 सॉल्‍वर्स को गिरफ्तार क‍िया गया है.

Solver Gang In Lekhpal Bharti Exam: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग तरीकों से परीक्षा प्रभावित करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में एडीजी (यूपी एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया क‍ि एसटीएफ को सूचना म‍िली थी क‍ि सॉल्‍वर गैंग इस परीक्षा में ब्‍लूटुथ ड‍िवाइस की मदद से परीक्षा की शुच‍िता को प्रभाव‍ित करने का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद 21 सॉल्‍वर्स को गिरफ्तार क‍िया गया है.

इनकी हुई ग‍िरफ्तारी

  • एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ ने संदीप कुमार पुत्र सोनपाल जिसवारा पट्टी छपरौली बागपत और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर मोहित पुत्र सूबे सिंह पट्टी कल्याणपुर सोनीपत, स्वरूप देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

  • एसटीएफ की टीम ने लखनऊ में परीक्षा केन्द्र एजल कारमल इण्टर कालेज, सनेही नगर ताड़ीखाना थाना मड़ियांव, लखनऊ से अभ्यर्थी रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर साल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया.

  • परीक्षा केन्द्र बाल निकुन्ज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद, सेक्टर-पी, अलीगंज, लखनऊ से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया है.

  • अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कटसा थाना बहरिया, फूलपुर, प्रयागराज एवं संदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी नया नगर कालोनी, झूसी, प्रयागराज पूछताछ करने पर निम्न लोगों को जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के शामिल हुए हैं, को सूचना देकर गिरफ्तार कराया गया.

  • एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम ने परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या पीजी कॉलेज, चेतगंज वाराणसी से अभ्यर्थी कृष्णा यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी जय नगर थाना बासडीह जनपद बलिया के स्थान पर साल्वर राज नाराययण यादव पुत्र स्वर्गीय सूर्यनाथ यादव निवासी ग्राम कमसीपुर थाना रसड़ा बलिया को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया. परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कॉलेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी से पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को ब्लूटूथ डिवाइस व कान में लगे माईक सहित गिरफ्तार किया गया.

  • एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली टीम ने परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिहारीपुर सिविल लाइन, निकट होलिका मन्दिर जनपद बरेली से अभ्यर्थी रिन्कू पुत्र ज्ञानी सिंह निवासी खुशहालपुर, रामपुर के स्थान पर साल्वर राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन पासवान निवासी ग्राम राजोपुर वार्ड-7 ताजनीपुर नालन्दा (बिहार) परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें