11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं ने स्वागत में सड़कों पर बिछाए फूल, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

गृह मंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत कई अन्य नेता विशिष्ट अतिथि कक्ष में मौजूद थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को बीजेपी के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. जहां पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अमित शाह के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने उस पूरे सड़क पर फूल बिछाया हैं जहां स अमित शाह निकलेंगे. अमित शाह के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का नारा भी लगाया.

एयरपोर्ट पर अमित शाह का हुआ स्वागत 

अमित शाह के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर नेता और कार्यकर्ताओं की भारी भड़कम भीड़ पहुंची थी. इसी कारण से एयरपोर्ट परिसर में पांव रखने तक की जगह नहीं बची. गृह मंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत कई अन्य नेता विशिष्ट अतिथि कक्ष में गृह मंत्री की प्रतीक्षा में मौजूद थे.

Also Read: सिवान के कुख्यात अपराधी आफताब को STF एवं SIT ने किया गिरफ्तार, AK-47 से हमला करने का है आरोप
कार्यकारिणी समिति को संबोधित करेंगे अमित शाह

भाजपा की संयुक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक में आज अमित शाह और जेपी नड्डा अपना संबोधन देंगे. यह संबोधन 2024 में होने वाली लोक सभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित होगा. ऐसा भी अनुमान लगाए आज रहा है की बैठक में भाजपा के अपने दम पर चुनाव जीतने के लिए टास्क सौंपे जाने के भी आसार लगाए जा रहे हैं. घटक दल के साथ वर्तमान सरकार को लेकर भी इसमें चर्चा हो सकती है.

अमित शाह कई बैठकों में लेंगे हिस्सा 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार आना राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पटना में आयोजित बीजेपी के अलग-अलग संगठन की बैठकों में अमित शाह और जेपी नड्डा दोनों ही शामिल होंगे. इसके अलावे भी दोनों कई अन्य बैठकों में भी शामिल होंगे. यहां सांसद, विधायक, विधान पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लेने के बाद दोनों नेता तकरीबन रात 10 बजे पटना से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें