24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक सस्पेंड, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को सौंपेंगे रिपोर्ट

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इसकी जानकारी दी है. तीनों विधायकों पर बंगाल के हवाड़ा में भारी मात्रा में नगद के साथ पकड़ाने का आरोप है.

रांची : झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. झारखंड दौरे के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के दौरान मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की जानकारी मिली है. कहा कि तीनों विधायकों के इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी भी उनके पास है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं, भाजपा पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा.

झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक सस्पेंड

प्रदेश प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी से इतर कोई नहीं है. पार्टी सर्वोपरी है. पार्टी के निर्णय को पार्टी नेताओं को मानना होगा. कहा कि कोलकाता में तीनों विधायकों को रुपये के साथ गिरफ्तार करने के मामले में सोनिया गांधी काफी गंभीर है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में बड़ी नकद राशि के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों को सस्पेंड किया है.

सोनिया गांधी को सौंपेंगे रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय झारखंड दौरे में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच गहरी मंथन हुई. कौन-कौन मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता इसमें संलिप्त हैं. सबकी जानकारी है. झारखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर सोमवार को सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे.

Also Read: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सवालों के घेरे में आने लगे थे कांग्रेस विधायक, प्रदेश प्रभारी गंभीर

एक मुख्यमंत्री भी विधायकों के संपर्क में हैं

प्रदेश प्रभारी ने एक बड़ा खुलासा भी किया. कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने में एक राज्य के मुख्यमंत्री भी लगे हैं. ये मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. पार्टी इन विधायकों की गतिविधियों पर बराबर नजर रखी हुई है. उन्होंने भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले भी विधायकों से संपर्क करने के मामले में BJP के खिलाफ रांची में मामला दर्ज हुआ है. इसके बावजूद बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है.

पिछले दो साल से हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. ED समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग किया जा रहा है. वहीं, विधायकों को विभिन्न तरीके से प्रलोभन दिये जा रहे हैं. कहा कि विपक्ष की योजना गोवा और महाराष्ट्र के बाद झारखंड को अस्थिर करने की है.

क्या है मामला

मालूम हो कि शनिवार की देर शाम पश्चिम बंगाल के रानीहाटी मोड़ के पास हावड़ा की ग्रामीण पुलिस ने चेकिंग के दौरान झारखंड कांग्रेस विधायक के वाहन से भारी मात्रा में नगद बरामद किया था. उस वाहन में कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी मौजूद थे. इस रकम की सही जानकारी नहीं देने के मामले में पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में लिया था. इसके बाद से झारखंड की राजनीतिक काफी बढ़ गयी. इधर, रविवार को झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बेरमो विधायक अनूप सिंह रांची के अरगोड़ा थाना पहुंचे थे. यहां उन्होंने तीनों विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: इरफान अंसारी समेत झारखंड के 3 कांग्रेस विधायक भारी मात्रा में कैश के साथ लिए गए हिरासत में

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें