देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19, 673 नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,43,676 रही. वहीं, शनिवार को देश में 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे और 44 लोगों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,45,606 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 1,48,101 पर पहुंच गई है. राज्य में कल कोरोना वायरस के 1997 मामले सामने आये थे और छह मरीज की जान चली गयी थी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 658 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,65,683 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 462 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हो गई.
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,012 नये मामले सामने आये और दो लोगों मौत हो गई। वहीं हरियाणा में संक्रमण के 687 नये मामले दर्ज किये गये और महामारी से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चंडीगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,29,423 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 10,642 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार महामारी से मौत के नये मामले पंचकूला और सिरसा जिलों में दर्ज किये गये.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,333 नये मामले सामने आए, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. वहीं, कोराना वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई. लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा.