Monthly Kumbh Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .
परिवार में सब ठीक- ठाक रहेगा. घर में सुख शांति बना रहेगा. पुरानी विवाद दूर होगा. भाई बहनों के साथ मन-सम्मान पूरा बना रहेगा. घर में कोई जमीनी विवाद बन गया है या बना हुआ है. इस महीने सुलझ जाएगी. तथा उसमे आपके हित में परिणाम में आएगा. माता -पिता का भरपुर सहयोग मिलेगा. सामाजिक मान – सम्मान पूरा बना रहेगा. घर में नये मेहमान का आगमन होगा. जिसे परिवार में आपका सम्मान अलग ही रहेगा. समय ठीक है. भरपूर उपयोग करे.
व्यापारी के लिए माह उतम रहेगा. खर्चे तो बढ़ेगे लेकिन आय भी बनी रहेगी. नये निवेश से जयादा फायदेमंद रहेगा. जिसे आपकी आर्थिक स्थिती ठीक होगी. साझा में जो लोग व्यापार कर रहे है.उनकॊ बेहतर परिणाम मिलेगा. कई तरह से मुनाफे होंगे. जितना मेहनत उतना धन लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे है. अपने कार्य में सफलता मिलेगा. साथी का पूरा सहयोग मिलेगा .साथ ही कही बाहरी आय से पैसा आएगा. जो लोग नये नौकरी की तलाश में है. उनको ख़ुशी मिलेगी. नौकरी में प्रमोसन मिलेगा. साथ ही वेतन में बढ़ोतरी होगी .
विधार्थियों के लिए यह माह काफी सफलतादायक रहेगा .पढाई में मन लगेगा .अपनी दैनिक कार्य पर विशेष ध्यान रहेगा. जिसे आपको उन्नति मिलेगा .सहपाठियों का पूरा सहयोग मिलेगा .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए कोई नये परियोजना पर कार्य करने को मिलेग. जिसमे सफलता मिलेगी .आपके करियर में कई उतार -चढ़ाव बनेगे .माह के सुरुआत में थोड़ी परेशानी बनेगी .बाद में ठीक होगी. नौकरी के कई नये अवसर मिलेगे .जो लोग नौकरी कर रहे है .उनको भी करियर में बदलाव आएगा साथ नये जगह जा सकते है.
प्रेनी के साथ संबंध ठीक रहेगा .दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा .पत्नी के साथ कही यात्रा पर जायेगे. जिससे दोनों के संबंध और मजबूत होगा. विश्वास और बढेगा .प्रेमी /प्रेमिका के लिए यह माह बहुत ही सुखमय रहेगा भरपुर आनंद में रहेगे .जो लोग लिविंग रिलेशन में उनके लिए यह बेहतर समय है .माह के अंतिम सप्ताह में थोड़ा सावधानी रखे. रिश्ते में खटास होगी.
यह माह आपके स्वास्थ्य के लिए उतम रहेगा .कई तरह के छोटी -मोटी बिमारी परेशान करेगी.गुस्सा पर नियंत्रण करे .बेवजह किसी से बात नहीं करे . माह के अंत मे सर्दी -जुकाम से परेशानी होगा .ठंडी चीज का सेवन कम करे. तथा बाहरी खाना खाने से परहेज करे .
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : पीला
प्रत्येक मंगलवार को सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे तील का तेल का दीपक जलाये तथा पूजन करे.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847