बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games) में भारत को वेटलिफ्टिंग में दूसरा पदक मिल गया है. संकेत महादेव सरगर (sanket mahadev sargar) के बाद गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने भारोत्तोलन स्पर्धा के पुरूष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे ही दिन भारत ने पदक का खाता खोल लिया. भारत के खाते में दो मेडल आ चुका है. दोनों मेडल वेटलिफ्टिंग से ही मिले हैं. मेडल तालिका में भारत एक सिल्वर और एक कांस्य पदक के साथ 9वें स्थान पर पहुंच चुका है. तालिका में 18 पदक के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया के 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 कांस्य पदक हैं.
संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को दिलाया पहला पदक
युवा भारोत्तोलक संकेत महादेव सरगर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 55 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला. महाराष्ट्र के सांगली जिले के 21 वर्ष के सागर स्वर्ण पदक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन क्लीन एंड जर्क में दो प्रयास नाकाम रहने से वह एक किलो से चूक गए. उन्होंने 248 किलो (113 और 135 किलो) वजन उठाकर रजत पदक जीता. मलेशिया के मोहम्मद अनीक ने कुल 249 किलो वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 107 और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया. श्रीलंका के दिलांका इसुरू कुमारा ने 225 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता.
चोटिल होकर भी संकेत ने जीता सिल्वर मेडल
सरगर ने मिश्रित जोन में कहा , लिफ्ट के दौरान कोई गलती नहीं हुई. अचानक मुझे दाहिनी कोहनी पर बहुत वजन महसूस हुआ और मैं नियंत्रण नहीं रख सका. मैंने दो क्लिक की आवाज चुनी. उन्होंने कहा , ट्रेनिंग में मैं 143 किलो वजन उठाता हूं. मुझे स्वर्ण जीतना था. मैं रजत से खुश नहीं हूं क्योंकि मैने चार साल से स्वर्ण के लिये अभ्यास किया था.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ने बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत सरगर को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा, शानदार प्रयास संकेत सरगर. उनके रजत पदक से भारत की राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छी शुरुआत. बधाई और शुभकामनायें.