24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में इजाफा, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 129.2 हुआ

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में कहां कितना बदलाव हुआ, इस पर गौर तो केन्द्र स्तर पर पुडुचेरी के सूचकांक में अधिकतम 2.6 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी कड़ी में अमृतसर और त्रिपुरा में 2.2 और 2.0 अंको की वृद्धि दर्ज की गई.

जून 2022 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0.2 अंक बढ़कर 129.2 के अंक तक पहुंच गया. सूचकांक में पिछले महीने यानी मई की तुलना में 0.16 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं, इससे एक साल पहले यानी साल 2021 के मई और जून महीने में सूचकांक में 0.91 फीसदी का इजाफा देखा गया था. बता दें, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में वृद्धी का कारण कुछ खाद्य पदार्थ और पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव रहा.

खाद्य पदार्थों के भाव खई बढ़ोत्तरी ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को बढ़ा दिया है. खाद्य पदार्थों के बढ़ते भाव ने सूचकांक को 0.20 फीसदी प्रभावित किया. खाद्य पदार्थों में जिन चीजों के भाव ने सूचकांक को प्रभावित किया उनमें प्रमुख रूप से आलू, प्याज, टमाटर, समेत अन्य खाद्य सामग्री, कुकिंग गैस,केरोसिन ऑयल, बिजली है. कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी भी आई जिन्होंने मुद्रास्फीति को रोके रखने में मदद की है.

Undefined
औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में इजाफा, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0. 2 अंक बढ़कर 129. 2 हुआ 3

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में कहां कितना बदलाव हुआ, इस पर गौर तो केन्द्र स्तर पर पुडुचेरी के सूचकांक में अधिकतम 2.6 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी कड़ी में अमृतसर और त्रिपुरा में 2.2 और 2.0 अंको की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सबसे ज्यादा कमी संगरूर में देखने को मिली.

Undefined
औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में इजाफा, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 0. 2 अंक बढ़कर 129. 2 हुआ 4

कुछ खाद्य पदार्थों और पेट्रोल की कीमतों में कमी के कारण औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति साल 2022 के मई में 6.97 फीसदी से घटकर जून में 6.16 फीसदी हो गई. हालांकि बीते साल 2021 में यह 5.56 थी. जून 2022 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आरडब्ल्यू (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में 0.2 अंक की वृद्धि हुई.

गौरतलब है कि, श्रम ब्यूरो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का डेटा इकट्ठा करता है. इसका आकलन देशभर के 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्र खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है. कार्यदिवस के आखिरी तारीख के इसे जारी किया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें